लॉर्ड्स में 'बूम-बूम' की धूम... जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन ढाया कहर, इंग्लैंड के धुरंधरों ने टेके घुटने; VIDEO

IND vs ENG: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वापसी करते हुए शानदार गेंदबाजी की।

iconPublished: 11 Jul 2025, 05:53 PM
iconUpdated: 11 Jul 2025, 05:56 PM

Jasprit Bumrah's Wickets in Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। जो भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। क्योंकि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड को तहस-नहस कर दिया।

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह को जहां सिर्फ एक विकेट मिला था, वहीं दूसरे दिन बुमराह ने तीन विकेट लिए। जिनमें से एक हैट्रिक का भी मौका था। इन चार विकेटों में जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स के विकेट लिए।

बुमराह ने दूसरे दिन इंग्लैंड पर ढाया कहर

पहली पारी के 54.5वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया। बुमराह ने लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंदर आती हुई गेंद फेंकी। ब्रूक ऑफ स्टंप के सामने खड़े होकर गेंद को ऑफ साइड में खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद थोड़ी बाहर निकली, फिर तेजी से अंदर आई और सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी।

85.2वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स को बोल्ड किया। वह राउंड द विकेट आए, गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और तेजी से अंदर की ओर आई और स्टोक्स के डिफेंस को भेद दिया। स्टोक्स क्रीज पर जमे हुए थे और गेंद सीधी जाकर ऑफ स्टंप की गिल्लियां उड़ा गई।

बुमराह हैट्रिक से चूके

87.1वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को बोल्ड किया। गेंद गुड लेंथ से थोड़ी आगे थी और ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई थी। रूट ने ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद थोड़ा अंदर आई, बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और सीधे मिडिल स्टंप पर जा लगी। बता दें कि बुमराह ने टेस्ट में एक बार फिर जो रूट को अपना शिकार बनाया है। यह 11वीं बार है जब बुमराह ने रूट को आउट किया है।

87.2वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने क्रिस वोक्स को आउट किया। भारत ने इस विकेट के लिए कैच का रिव्यू लिया। शुरुआत में बुमराह ने थोड़ी देर से अपील की, लेकिन स्लिप में मौजूद फील्डर काफी उत्साहित थे। अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन जब अल्ट्रा एज देखा गया तो उसमें एक स्पष्ट आवाज (स्पाइक) दिखाई दी।

गेंद थोड़ी फुल थी, ऑफ स्टंप के बाहर, और स्विंग से दूर चली गई। वोक्स ने खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हल्का किनारा लेकर कैच आउट हो गई। विकेटकीपर ने कैच लपका और रिव्यू के बाद फैसला पलट दिया गया। वोक्स चौंक गए और पवेलियन लौट गए।

Read More Here: भारत ने इंग्लैंड को याद दिलाई नानी! ब्रेंडन मैकुलम की टीम ने बैजबॉल छोड़ लॉर्ड्स के पहले दिन खेला पारंपरिक क्रिकेट

Follow Us Google News