Jasprit Bumrah Press Conference: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर पंजा खोलते हुए सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे अंगद के बार में ऐसी बात बोली जो क्रिकेट फैंस के दिल को छू गई होगी।
'जब मेरा बेटा बड़ा होगा...' लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर नाम आने के बाद क्या बोले बुमराह? सबसे यादगार पारी का भी किया जिक्र

Table of Contents
Jasprit Bumrah Press Conference: हेडिंग्ले टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी होती है लॉर्ड्स टेस्ट में, जहां एक बार वो फिर से 5 विकेट हॉल का कारनामा दोहराते हैं। इस साल इंग्लैंड दौरे पर ये जसप्रीत का दूसरा फाइव विकेट हॉल रहा। ऑनफील्ड धमाका करने के बाद जसप्रीत बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए आए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे अंगद के बारे में भी बात की साथ ही साथ इंग्लैंड दौरे के सबसे यादगार लम्हें का भी जिक्र किया। इसी के साथ बुमराह ने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। बुमराह के 5/74 के प्रदर्शन को लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड में शामिल किया गया है।
बुमराह ने किया बेटे का जिक्र
31 साल के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में पांच विकेट लिए। लॉर्ड्स में बुमराह ने पहली बार टेस्ट मैच की किसी पारी में इतने विकेट लिए हैं। शुक्रवार का खेल समाप्त होने के बाद जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पांच विकेट हॉल हासिल करने के बाद जश्न क्यों नहीं मनाया, इसके जवाब में बुमराह ने कहा- 'सच तो यह है कि मैं थक गया था। मैं 21 साल के लड़के की तरह उछल-कूद नहीं कर सकता। मुझे खुशी है कि मैंने योगदान दिया। ऑनर्स बोर्ड पर नाम देखकर अच्छा लगा। यह एक ऐसी बात है जिसके बारे में मैं अपने बेटे को बड़ा होने पर बता सकता हूं।'
View this post on Instagram
इंग्लैंड दौरे का यादगार लम्हा
बुमराह ने आगे बताया कि इंग्लैंड दौरे की उनकी सबसे यादगार पारी वो रही है जब शमी और मैने मिलकर बैटिंग से भारत को जीत दिलाई थी। बुमराह और शमी ने 2021 में इंग्लैंड दौरे पर 89 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। जिसमें बुमराह ने 64 गेंदों पर 34 रन बनाए थे और शमी ने 70 गेंदों पर 56 रन की आक्रामक पारी खेली।
आलोचकों को बुमराह ने दिया करारा जवाब
जसप्रीत बुमराह से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि पिछला टेस्ट ना खेलने पर उनकी जो आलोचना हुई तो उस पर क्या कहना चाहते हैं। बुमराह ने इसके जवाब में कहा, “सब पैसा कमा रहे हैं मेरे जरिए, मुझे दुआ देंगे। जब तक जर्सी पहनी है तब तक लोग मुझे जज करेंगे। सचिन सर ने तो 200 टेस्ट खेले, मगर उन्हें भी जज किया जाता है।”
View this post on Instagram
लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर बुमराह का नाम
बात मैच की करें तो लॉर्ड्स टेस्ट में पंजा खोल जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर पहली बार अपना नाम दर्ज कराया। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां 5 विकेट हॉल था। बुमराह ने जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर को आउट कर पंजा खोला।