'जब मेरा बेटा बड़ा होगा...' लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर नाम आने के बाद क्या बोले बुमराह? सबसे यादगार पारी का भी किया जिक्र

Jasprit Bumrah Press Conference: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर पंजा खोलते हुए सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे अंगद के बार में ऐसी बात बोली जो क्रिकेट फैंस के दिल को छू गई होगी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Jul 2025, 10:09 AM
iconUpdated: 12 Jul 2025, 10:16 AM

Jasprit Bumrah Press Conference: हेडिंग्ले टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी होती है लॉर्ड्स टेस्ट में, जहां एक बार वो फिर से 5 विकेट हॉल का कारनामा दोहराते हैं। इस साल इंग्लैंड दौरे पर ये जसप्रीत का दूसरा फाइव विकेट हॉल रहा। ऑनफील्ड धमाका करने के बाद जसप्रीत बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए आए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे अंगद के बारे में भी बात की साथ ही साथ इंग्लैंड दौरे के सबसे यादगार लम्हें का भी जिक्र किया। इसी के साथ बुमराह ने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। बुमराह के 5/74 के प्रदर्शन को लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड में शामिल किया गया है।

Image

बुमराह ने किया बेटे का जिक्र

31 साल के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में पांच विकेट लिए। लॉर्ड्स में बुमराह ने पहली बार टेस्ट मैच की किसी पारी में इतने विकेट लिए हैं। शुक्रवार का खेल समाप्त होने के बाद जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पांच विकेट हॉल हासिल करने के बाद जश्न क्यों नहीं मनाया, इसके जवाब में बुमराह ने कहा- 'सच तो यह है कि मैं थक गया था। मैं 21 साल के लड़के की तरह उछल-कूद नहीं कर सकता। मुझे खुशी है कि मैंने योगदान दिया। ऑनर्स बोर्ड पर नाम देखकर अच्छा लगा। यह एक ऐसी बात है जिसके बारे में मैं अपने बेटे को बड़ा होने पर बता सकता हूं।'

View this post on Instagram

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial)

इंग्लैंड दौरे का यादगार लम्हा

बुमराह ने आगे बताया कि इंग्लैंड दौरे की उनकी सबसे यादगार पारी वो रही है जब शमी और मैने मिलकर बैटिंग से भारत को जीत दिलाई थी। बुमराह और शमी ने 2021 में इंग्लैंड दौरे पर 89 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। जिसमें बुमराह ने 64 गेंदों पर 34 रन बनाए थे और शमी ने 70 गेंदों पर 56 रन की आक्रामक पारी खेली।

Eng Vs Ind: Mohammed Shami And Jasprit Bumrah Record Partnership Against England In Lords - Amar Ujala Hindi News Live - Eng Vs Ind:शमी ने लॉर्ड्स में ठोका अर्धशतक, बुमराह के साथ

आलोचकों को बुमराह ने दिया करारा जवाब

जसप्रीत बुमराह से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि पिछला टेस्ट ना खेलने पर उनकी जो आलोचना हुई तो उस पर क्या कहना चाहते हैं। बुमराह ने इसके जवाब में कहा, “सब पैसा कमा रहे हैं मेरे जरिए, मुझे दुआ देंगे। जब तक जर्सी पहनी है तब तक लोग मुझे जज करेंगे। सचिन सर ने तो 200 टेस्ट खेले, मगर उन्हें भी जज किया जाता है।”

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर बुमराह का नाम

बात मैच की करें तो लॉर्ड्स टेस्ट में पंजा खोल जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर पहली बार अपना नाम दर्ज कराया। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां 5 विकेट हॉल था। बुमराह ने जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर को आउट कर पंजा खोला।

Read More: VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करे रहे थे बुमराह; तभी हुआ कुछ ऐसा, ठहाकों से गूंज उठा हॉल, क्या है पूरा मामला?

Follow Us Google News