India vs England 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को कई बार गेंद के लिए अंपायर से भिड़ते देखा गया। इस मुद्दे पर जब बुमराह से सवाल किए गए तो उन्होंने क्या कहा?
'पैसा नहीं कटवाना चाहता...', किस बात को लेकर बुमराह ने दिया ये बयान? मामला गिल और सिराज से है जुड़ा

Table of Contents
India vs England 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा। जसप्रीत बुमराह ने दूरे दिन पंजा खोला और टेस्ट क्रिकेट में 15वीं बार फाइव विकेट हाल का कारनामा कर दिखाया। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज किसी बात को लेकर अंपायर से भिड़ गए थे।
ये मुद्दा गेंद बदलने का था। इंग्लैंड दौरे पर कई बार कप्तान शुभमन गिल को अंपायर से गेंद बदलने को लेकर बहस करते हुए देखा जा चुका है। सिराज ने भी इससे पहले कई बार अंपायर से गेंद के बारे में बात की। इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब जसप्रीत बुमराह से सवाल किया गया तो उनके जवाब ने सभी को चौंका दिया।
क्या बोले बुमराह?
जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा मैं अपना पैसा नहीं कटवाना चाहता। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो नहीं चाहते कि वे इस मुद्दे पर कुछ बोले और उनकी मैच फीस काटी जाए, इसीलिए वो कोई विवादित बयान नहीं देना चाहते हैं।
JASPRIT BUMRAH ON BALL CHANGES. [Espn Cricinfo]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025
"I don't really control that - obviously I don't want to lose out on money because I work very hard & bowl a lot of overs so I don't want to say any controversial statements and get my match fees deducted but sometimes it goes your… pic.twitter.com/r8XdH4HVHV
बुमराह ने कहा, “इस मामले में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता। जाहिर है, मैं पैसा नहीं कटवाना चाहता क्योंकि मैं बहुत मेहनत करता हूं और बहुत सारे ओवर करता हूं। इसलिए मैं कुछ बोलकर अपनी मैच फीस नहीं कटवाना चाहता।” उन्होंने ये भी कहा कि, "हम उस गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे जो हमें दी गई थी, और यही सच है। हम इसे बदल नहीं सकते। कभी-कभी ये आपके पक्ष में हो जाता है तो कभी-कभी आपको खराब गेंद मिलती है। यही सच है।"
View this post on Instagram
क्या है विवाद?
ये घटना इंग्लैंड की पारी के 91वें ओवर में हुई, जब भारत ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने के 1 घंटे के अंदर ही बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को आउट कर गेम को अपने हक में कर लिया था। 91वें ओवर की कुछ गेंदों के बाद जब दूसरी नई गेंद आई तो वो 10.4 ओवर पुरानी थी। जिसे देखकर गिल नाखुश हो गए। उन्होंने अंपायर से तीखी बहस भी की।
Shubman Gill and India unhappy with the umpires. pic.twitter.com/92qt99sRHQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2025
गिल पीछे हटने को तैयार नहीं थे और लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन उन्हें अपनी फील्डिंग पोजीशन पर वापस जाने को कहा गया ताकि खेल फिर से शुरू हो सके। सिराज अंपायर के पास गए और गेंद को देखा, उसके बाद स्टंप माइक पर उनकी ये बात रिकॉर्ड हुई, "यह 10 ओवर पुरानी गेंद है? सचमुच?"
View this post on Instagram
बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। बुमराह विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 13 बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान वो कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस दौरान बुमराह गेंद के साथ हाथ उठाने से भी हिचकिचा रहे थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनका हाथ पकड़कर उठा दिया।