'पैसा नहीं कटवाना चाहता...', किस बात को लेकर बुमराह ने दिया ये बयान? मामला गिल और सिराज से है जुड़ा

India vs England 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को कई बार गेंद के लिए अंपायर से भिड़ते देखा गया। इस मुद्दे पर जब बुमराह से सवाल किए गए तो उन्होंने क्या कहा?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Jul 2025, 11:27 AM
iconUpdated: 12 Jul 2025, 11:39 AM

India vs England 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा। जसप्रीत बुमराह ने दूरे दिन पंजा खोला और टेस्ट क्रिकेट में 15वीं बार फाइव विकेट हाल का कारनामा कर दिखाया। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज किसी बात को लेकर अंपायर से भिड़ गए थे।

ये मुद्दा गेंद बदलने का था। इंग्लैंड दौरे पर कई बार कप्तान शुभमन गिल को अंपायर से गेंद बदलने को लेकर बहस करते हुए देखा जा चुका है। सिराज ने भी इससे पहले कई बार अंपायर से गेंद के बारे में बात की। इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब जसप्रीत बुमराह से सवाल किया गया तो उनके जवाब ने सभी को चौंका दिया।

क्या बोले बुमराह?

जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा मैं अपना पैसा नहीं कटवाना चाहता। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो नहीं चाहते कि वे इस मुद्दे पर कुछ बोले और उनकी मैच फीस काटी जाए, इसीलिए वो कोई विवादित बयान नहीं देना चाहते हैं।

बुमराह ने कहा, “इस मामले में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता। जाहिर है, मैं पैसा नहीं कटवाना चाहता क्योंकि मैं बहुत मेहनत करता हूं और बहुत सारे ओवर करता हूं। इसलिए मैं कुछ बोलकर अपनी मैच फीस नहीं कटवाना चाहता।” उन्होंने ये भी कहा कि, "हम उस गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे जो हमें दी गई थी, और यही सच है। हम इसे बदल नहीं सकते। कभी-कभी ये आपके पक्ष में हो जाता है तो कभी-कभी आपको खराब गेंद मिलती है। यही सच है।"

क्या है विवाद?

ये घटना इंग्‍लैंड की पारी के 91वें ओवर में हुई, जब भारत ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने के 1 घंटे के अंदर ही बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को आउट कर गेम को अपने हक में कर लिया था। 91वें ओवर की कुछ गेंदों के बाद जब दूसरी नई गेंद आई तो वो 10.4 ओवर पुरानी थी। जिसे देखकर गिल नाखुश हो गए। उन्होंने अंपायर से तीखी बहस भी की।

गिल पीछे हटने को तैयार नहीं थे और लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन उन्हें अपनी फील्डिंग पोजीशन पर वापस जाने को कहा गया ताकि खेल फिर से शुरू हो सके। सिराज अंपायर के पास गए और गेंद को देखा, उसके बाद स्टंप माइक पर उनकी ये बात रिकॉर्ड हुई, "यह 10 ओवर पुरानी गेंद है? सचमुच?"

बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। बुमराह विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 13 बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान वो कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस दौरान बुमराह गेंद के साथ हाथ उठाने से भी हिचकिचा रहे थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनका हाथ पकड़कर उठा दिया।

Read More: 'जब मेरा बेटा बड़ा होगा...' लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर नाम आने के बाद क्या बोले बुमराह? सबसे यादगार पारी का भी किया जिक्र

Follow Us Google News