इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह के मैच फीस कटने का सताया डर! इस बड़े 'विवाद' पर चुप्पी साधकर निकल गए

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। हालांकि, मैच फीस गंवाने के डर से वह ड्यूक बॉल विवाद से खुद को दूर रखते नजर आए।

iconPublished: 12 Jul 2025, 10:28 PM

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का रोमांच मैदान पर जितना दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा चर्चा मैदान के बाहर ड्यूक की गेंद को लेकर हो रही है। लगातार दूसरी बार लॉर्ड्स में ड्यूक बॉल की क्वालिटी पर सवाल उठे और इस बार सीधे टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से इस पर राय मांगी गई।

मगर बुमराह बड़ी समझदारी दिखाते हुए विवाद से दूरी बना गए। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त स्पेल डालते हुए नई गेंद से 14 गेंदों के भीतर तीन बड़े विकेट निकाले थे, लेकिन इस शानदार गेंदबाजी के महज 10 ओवर बाद ही गेंद का शेप बिगड़ने लगा।

भारतीय टीम गेंद से नाखुश

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अंपायर्स से गेंद बदलने की मांग की। टीम इंडिया को नई गेंद जरूर मिली, लेकिन वो गेंद बमुश्किल स्विंग या सीम मूवमेंट कर पा रही थी, जिससे बुमराह और साथी गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फिरता दिखा।

गिल ने गेंद बदलने की मांग की. इसके बाद जो गेंद भारत को मिली, वो इतनी ज्यादा हरकत नहीं कर रही थी, जितनी पहले वाली कर रही थी. भारतीय टीम इस बात से काफी नाराज हो गई. इसके बाद जैमी स्मिथ और ब्राइडन कार्स ने अर्धशतक ठोक दिया.

जसप्रीत बुमराह का हैरान करने वाला बयान

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब बुमराह से ड्यूक बॉल विवाद पर सीधा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा – “गेंद तो बदलती रहती है, इस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है। मैं कोई विवादास्पद बयान नहीं देना चाहता क्योंकि मैं बहुत मेहनत करता हूं और बहुत ज्यादा ओवर डालता हूं। मैं अपनी मैच फीस नहीं गंवाना चाहता।”

Image

गेंद को लेकर चर्चा तेज

भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज में अभी तक काफी बार गेंद को लेकर चर्चाएं तेज़ हुई हैं। सीरीज के पहले दो टेस्ट में भी गेंद की शेप और ग्रिप को लेकर कई बार टीमें असंतोष जाहिर कर चुकी हैं। ये देखने वाली बात होगी कि आईसीसी इस मामले में क्या रूख अपनाती है।

Read more: लॉर्ड्स में शतक से पहले रन आउट के बाद भी क्यों हो रही है ऋषभ पंत की तारीफ? रिएक्शन जीत लेंगे दिल

Follow Us Google News