Jasprit Bumrah Reaction on India Loss Border Gavaskar Trophy Against Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हरा दिया है। सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह लंच ब्रेक के बाद केवल एक ओवर गेंदबाजी कर पाए थे, लेकिन उसके बाद पवेलियन लौट गए थे। वो उसके बाद मैच में गेंदबाजी कर ही नहीं पाए और कहीं ना कहीं उनकी गैरमौजूदगी ही सिडनी टेस्ट में भारत की हार का कारण बनी। अब जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद अपनी चोट और फिटनेस पर बड़ा बयान जारी किया है।
Jasprit Bumrah Reaction on India Loss Border Gavaskar Trophy Against Australia
जसप्रीत बुमराह ने सिडनी टेस्ट में आई चोट के विषय पर कहा, “यह निराशाजनक है, लेकिन आपको अपने शरीर का ध्यान देना जरूरी है और आप अपने शरीर से लड़ नहीं कर सकते। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं सीरीज की कुछ सबसे रोचक विकेट नहीं ले पाया। एक गेंदबाज की गैरमौजूदगी में अन्य बॉलर्स को जिम्मेदारी संभालनी थी।“
बुमराह ने आगे यह भी कहा कि टीम इंडिया ने पूरी सीरीज के दौरान अच्छी लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा, “हम आज भी मैच में बने हुए थे, लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट की खास बात है। मैच में लंबे समय तक खेलकर, दबाव बनाना, दबाव झेलना और परिस्थिति अनुसार खेलना, टेस्ट क्रिकेट में ये सभी चीजें महत्वपूर्ण होती हैं। आपको परस्थितियों से तालमेल बैठाना चाहिए और यह अनुभव आपको भविष्य में बेहतर करने में मददगार रहता है।“
ऑस्ट्रेलिया को बधाई और शुभकामनाएं
जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी में भारत को पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत दिलाई थी। उसके बाद उन्हें आखिरी टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला, दुर्भाग्यवश वो चोट के कारण पूरा मैच खेल ही नहीं पाए। उन्होंने जीत पर ऑस्ट्रेलियाई जीत को बधाई देते हुए कहा, “युवा खिलाड़ियों ने अच्छा अनुभव प्राप्त किया है जिससे उन्हें बहुत फायदा मिलेगा। हमने दिखाया है कि हमारे ग्रुप में टैलेंट की भरमार है। कई सारे युवा खिलाड़ी निराश हैं कि हम जीत नहीं पाए लेकिन वो इस हार से सबक लेंगे। यह सीरीज शानदार रही, ऑस्ट्रेलिया को बधाई, उन्होंने अच्छा खेल दिखाया।“
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल