भारतीय टेस्ट क्रिकेट के कप्तान रोहित(Rohit Sharma) शर्मा के सन्यास की घोषणा ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। रोहित शर्मा का अचानक से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेना साथी खिलाड़ियों के साथ साथ फैंस का भी दिल टूट गया है। ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने एक भाउक पोस्ट साझा किया है। बुमराह ने पोस्ट के जरिए रोहित शर्मा को बधाई और बीते कुछ पलों को याद किया है

रोहित शर्मा ने लिया सन्यास

7 मई को रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के माध्यम से स्टोरी लगाकर अपने फैंस को बताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने स्टोरी में लिखा, “सभी को नमस्ते, मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। सालों तक प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।”

Jasprit Bumrah का भाउक पोस्ट

रोहित शर्मा के पोस्ट के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। इस दौरान बुमराह(Jasprit Bumrah) ने पोस्ट साझा कर लिखा, ''आपके(रोहित शर्मा) शानदार टेस्ट करियर के लिए दिल से बधाई। आपके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे लिए एक सम्मान की बात थी। टेस्ट क्रिकेट में आपकी विरासत हम सभी को प्रेरित करती रहेगी।” बुमराह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

दिग्गज क्रिकेटरों ने दी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा द्वारा सन्यास के बाद BCCI ने भी उनके इस फैसले को सपोर्ट किया है। वहीं क्रिकेट जगत से जुड़े दिग्गजों ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा को शानदार बताया। वहीं गौतम गंभीर ने उन्हें “मास्टर, लीडर और रत्न” कहा। इसके अलावा ऋषभ पंत और अनिल कुंबले ने भी उनकी तारीफ की।

Read More:

कौन हैं लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में किया शामिल, आखिर टीम ने 20 साल के युवा खिलाड़ी को क्यों दिया मौका

IPL 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद BCCI का बड़ा फैसला, PBKS vs MI मैच धर्मशाला से अहमदाबाद में हुआ शिफ्ट!

CSK से मिली हार के बावजूद अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है केकेआर, कुछ ऐसा बन रहा है समीकरण