VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करे रहे थे बुमराह; तभी हुआ कुछ ऐसा, ठहाकों से गूंज उठा हॉल, क्या है पूरा मामला?

Jasprit Bumrah Press Conference: लॉर्ड्स टेस्ट में पांच विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह पत्रकारों के सवाल का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उनका एक हंसी-मजाक का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Jul 2025, 08:43 AM
iconUpdated: 12 Jul 2025, 08:51 AM

Jasprit Bumrah Press Conference: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जहां जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर पंजा खोला है। बुमराह ने इस सीरीज में दूसरी बार ये कारनामा कर दिखाया है। मैच के बाद बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए गए। इस दौरान वे कुछ पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ कि पूरा हॉल ठहाकों से गूंजने लगा।

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर को आउट कर अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 15वीं बार फाइव विकेट हॉल किया। ऑन फील्ड बल्लेबाजों की बैंड बजाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी जसप्रीत बुमराह हंसी मजाक करते नजर आए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंसी-मजाक करते दिखे बुमराह

हुआ कुछ ऐसा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान अचानक से एक जर्नलिस्ट की फोन बज उठता है। बुमराह फोन की ओर देखकर कहते हैं कि किसी की वाइफ का फोन आ रहा है उसके बाद हंसकर कहते हैं पर "मैं उठाउंगा नहीं।"

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

इतना कहकर बुमराह फोन को साइलेंट कर देते हैं और हंसने लगते हैं। उनके साथ ही जितने पत्रकार उनसे सवाल पूछ रहे होते हैं वो सब भी हंसने लगते हैं। बुमराह का ये हंसी मजाक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Image

बुमराह के रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में पांच विकेट लेने के बाद बुमराह ने विदेश में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने का कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लॉर्ड्स में पांच विकेट लेकर, बुमराह ने लॉर्ड्स ऑनर बोर्ड पर अपना नाम भी दर्ज करवा दिया है। साथ ही साथ वे ऐसा करने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। ये उनका कुल 15वां पांच विकेट हॉल रहा। वहीं विदेश में उनका 13वां पांच विकेट हॉल था, जिससे उन्होंने कपिल देव (12) को पीछे छोड़ दिया।

Read More: VIDEO: राहुल के बाद जब ध्रुव जुरेल ने भी की सेम गलती, मोहम्मद सिराज का खौला खून; बीच मैदान गुस्से में कर डाला ऐसा...

Follow Us Google News