क्रिकेट जगत में एक ऐसा गेंदबाज जिसका सामना करने से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज भी कतराते हैं, वह कोई और नहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) है जिनकी गिनती आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में की जाती है। मैदान पर इस खिलाड़ी ने अपने खेल से जितना ज्यादा प्रभावित किया है उतनी ही ज्यादा वह अपने लाइफस्टाइल से लोगों को आकर्षित कर चुके हैं।

यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि आईसीसी के नंबर वन प्लेयर बुमराह (Jasprit Bumrah) एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं जिनके नाम क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड के साथ-साथ अपनी निजी जीवन में भी ऐसा बहुत कुछ है जिसके बारे में कम लोग जानते हैं।

करोड़ों के मालिक है Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बिते कई सालों में अपना एक मजबूत नाम बनाया है जिनकी लाइफस्टाइल जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए खेलने के साथ-साथ आईपीएल से भी मोटी रकम कमाते हैं और कई ब्रांड से भी उनकी अच्छी खासी इनकम होती है, जिनकी संपत्ति कुल 60 करोड रुपए बताई जाती है। 2013 से 2024 तक मात्र आईपीएल से इस खिलाड़ी ने 68 करोड रुपए से भी ज्यादा की कमाई की है और हर साल उनकी कमाई बढ़ती जा रही है।

अगर ब्रांड की बात करें तो इस वक्त जसप्रीत बुमराह एक्सिस बैंक, वनप्लस, ड्रीम11, भारत पे और यूनिक जैसी ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर है जो एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग डेढ़ से 2 करोड रुपए तक चार्ज करते हैं और वह बीसीसीआई की ए प्लस कैटेगरी में शामिल है जिसके लिए उन्हें सालाना 7 करोड रुपए सैलरी के रूप में दी जाती है और तीनों फॉर्मेट के लिए मैच खेलने को लेकर उन्हें अलग-अलग फीस मिलती हैं।

जीते हैं लग्जरी लाइफ़स्टाइल

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं जिनके पास अपना एक आलीशान घर है। मुंबई के अलावा अहमदाबाद में भी बुमराह के पास घर है। मुंबई वाला घर लगभग 2 करोड रुपए और अहमदाबाद वाले घर की कीमत लगभग 3 करोड रुपए बताई जाती है। इन सब के अलावा बुमराह भी बाकी खिलाड़ियों की तरह महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं,

जिनके पास गॉडजिला, मर्सिडीज़ मेबैक s560, वेलार एसयूवी जैसी महंगी गाड़ी मौजूद है जिसके साथ अक्सर उनकी तस्वीर भी देखी जाती है। मौजूदा समय में यह खिलाड़ी भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आते हैं।

Read Also: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए का हुआ चयन, लेकिन जानें क्यों नहीं मिल सकी रजत पाटीदार का जगह? हुआ बड़ा खुलासा