Jasprit Bumrah हो गए टीम इंडिया से बाहर, Champions Trophy से पहले टूटा भारतीय फैंस का दिल

Champions Trophy 2025 से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है। Jasprit Bumrah Team India से बाहर हो गए हैं, जानिए क्या है इसकी वजह।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Jasprit Bumrah Out of India Squad For England ODI Series IND vs ENG

Jasprit Bumrah Out of India Squad For England ODI Series IND vs ENG

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jasprit Bumrah Out of India Squad For England ODI Series IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत तगड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए स्क्वाड में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन उनके तीसरे वनडे में खेलने की उम्मीद बंधी हुई थी। अब नई खबर सामने आई है कि बुमराह को टीम इंडिया से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है, जिससे उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने की उम्मीद भी कम हो गई है।

Jasprit Bumrah Out of India Squad For England ODI Series IND vs ENG

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में चोट लगी थी। वो इस चोट के कारण सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने भी नहीं आए थे। उसके बाद उन्हें पांच सप्ताह का आराम दिया गया था और उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन अब उनके आखिरी वनडे मैच में खेलने की उम्मीदों को भी झटका लगा है।

आगामी वनडे सीरीज को लेकर BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें जसप्रीत बुमराह का नाम तक शामिल नहीं है। भारतीय टीम में सबजेक्ट टू फिटनेस के रूप में भी बुमराह का नाम प्रेस रिलीज में नहीं रखा गया है। पहले बताया गया था बुमराह का तीसरे वनडे मैच में खेल पाना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है।

हाल ही में एक अपडेट सामने आया था कि बुमराह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में आ गए हैं। यहां वो मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे और बताया गया कि बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट चयन समिति को सौंपे जाने के बाद ही उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर फैसला लिया जाएगा। मगर तीसरे वनडे मैच से बाहर होने पर उनका चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना भी लगभग तय हो गया है।

हर्षित राणा ने ली थी जसप्रीत बुमराह की जगह?

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने पिछले महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे। तीसरे वनडे में उनका खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। बुमराह की फिटनेस को देखते हुए पहले 2 वनडे मैचों में बुमराह के स्थान पर हर्षित राणा को जगह दी गई थी। राणा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में शिवम दुबे के सब्सटीट्यूट आकर 3 विकेट चटका डाले थे।

Read More Here:

Champions Trophy के लिए बदलेगी टीम इंडिया, इस प्लेयर की जगह लेंगे Varun Chakravarthy

लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मालिक Sanjiv Goenka ने अब इंग्लैंड में भी खरीदी टीम, देखें रिपोर्ट!

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए कैसी होगी Team India की प्लेइंग इलेवन? यहाँ देखें!

जब शाहरुख खान की IPL में सरेआम हुई बेइज्जती, सुनिल गावस्कर की बॉलिंग पर हाथ से छूटा बल्ला, शर्म से पानी-पानी हो गए थे किंग खान

Latest Stories