IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी की उम्मीद है।
बुमराह ने किया 'गुमराह', बॉलिंग करते-करते अचानकर करने लगे बल्लेबाजी, VIDEO देख फैंस हुए हैरान

Jasprit Bumrah Nets Practice at Lord's: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में मुकाबला अब दिलचस्प हो गया है। पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज में आगे बढ़ने के लिए टीम इंडिया अब तीसरा टेस्ट मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी। जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह का भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। लेकिन उनके हाथ में बल्ला नहीं बल्कि गेंद है।
बता दें कि एजबेस्टन में ऐतिहासिक 336 रनों से जीत के बाद टीम इंडिया बेहद उत्साहित है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। यह टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक खेला जाना है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है।
बुमराह का नेट्स प्रैक्टिस वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो लॉर्ड्स में चल रहे भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन का है। इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। लेकिन उनके हाथ में गेंद की बजाय बल्ला है। उन्होंने सिर पर हेलमेट, हाथों में दस्ताने और पैरों में पैड पहने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह रवींद्र जडेजा के अंदाज में बल्ला घुमाते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
बुमराह के लिए कौन होगा बाहर?
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट और तैयार नजर आए। प्रैक्टिस सेशन के पहले दिन लॉर्ड्स टेस्ट उन्होंने करीब 45 मिनट तक नेट्स में जमकर गेंदबाजी की। इसके बाद उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिन और थ्रोडाउन पर बैटिंग की प्रैक्टिस भी की।

ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है और वे प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ले सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस टेस्ट सीरीज़ के पहले दो मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
Read More Here: लॉर्ड्स पिच की पहली झलक आई सामने, बल्लेबाज या गेंदबाज... जानिए तीसरे टेस्ट में किसे मिलेगी मदद?