'बुमराह इज बैक...', लॉर्ड्स टेस्ट से पहले एक्शन में दिखे यॉर्कर किंग, तीसरे टेस्ट में किसका कटेगा पत्ता?

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।

iconPublished: 08 Jul 2025, 09:27 PM
iconUpdated: 08 Jul 2025, 11:34 PM

Jasprit Bumrah Net Practice at Lord's: भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। यह टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। जिसमें उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा। जिसमें जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है।

जसप्रीत बुमराह की वापसी भी पक्की मानी जा रही है क्योंकि लॉर्ड्स में उन्हें पहले नेट प्रैक्टिस में पसीना बहाते हुए देखा गया था। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में लाने के लिए टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को बाहर करेगा।

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले एक्शन में दिखे बुमराह

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले उन्होंने नेट्स में करीब 45 मिनट तक जमकर गेंदबाजी का प्रैक्टिस किया। इसके बाद उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिन और थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी का भी प्रैक्टिस किया।

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे, जिन्होंने दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में अब तक केवल 6 विकेट लिए हैं।

प्रैक्टिस सेशन में ये खिलाड़ी नहीं थे शामिल

प्रैक्टिस सेशन से आराम लेने वाले खिलाड़ियों में शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप शामिल थे। सिराज ने पहले दो मैचों में सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी की है, इसलिए उनका कार्यभार भी चिंता का विषय है।

Read More Here:

एजबेस्टन टेस्ट हार से सहमा बैजबॉल कैंप! ब्रेंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स पिच क्यूरेटर को भेजा SOS, की ये मांग

एजबेस्टन में अंग्रेजो का घमंड तोड़ने वाले आकाश दीप के छलके आंसू, किसको दिया मैच जीतने का क्रेडिट?

Follow Us Google News