Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया और इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए जीत के हीरो भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। बुमराह ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और 8 विकेट अपने नाम किए थे।
बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और अब बुमराह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। दरअसल, बुमराह अब ICC की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। बुमराह इससे पहले भी नंबर वन रह चुके हैं और अब एक बार फिर से वे पहले स्थान पर ही पहुँच गये हैं।
Jasprit Bumrah बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज
ICC ने अब अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है और वे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गये हैं। बुमराह इससे पहले तीसरे स्थान पर मौजूद थे लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वे पहले स्थान पर पहुँच गये हैं। बुमराह दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा को पीछे छोड़ा है। रबाड़ा अब दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड मौजूद हैं। तो वहीं टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी एक अंक का फायदा हुआ है और वे चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने चटकाए थे 8 विकेट
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में खतरनाक गेंदबाजी की थी और उनकी बॉलिंग का ही नतीजा था कि टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किये थे और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी। तो वहीं दूसरी इनिंग में भी इस खिलाड़ी ने 3 विकेट अपने नाम किए थे।
READ MORE HERE :
ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11