Jasprit Bumrah Fitness Concerns During Sydney Test Worries Team India IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने का मामला सामने आया है। उन्हें सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन कई बार मैदान से बाहर जाते देखा गया और लंच ब्रेक के बाद केवल एक ही ओवर कर पाए। वो मैच के बीच में ही ट्रीटमेंट के लिए ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे। अब तक बुमराह के चोटिल होने पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया कि दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पूर्व बुमराह पूरी तरह फिट नहीं लग रहे थे।
Jasprit Bumrah Fitness Concerns During Sydney Test Worries Team India IND vs AUS 5th Test
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के लिए यह चिंता का विषय है कि ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद बुमराह को ट्रेनिंग किट में देखा गया। इसका मतलब ऐसी संभावना बनी हुई है कि बुमराह अब शायद दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे। बता दें कि सीरीज का पांचवां मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने खुद को आराम देने का फैसला लिया था, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह को कप्तानी सौंपी गई थी। बुमराह टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं।
जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा सीरीज में बहुत सारे ओवर गेंदबाजी की है और मेलबर्न टेस्ट में तो उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 53.2 ओवर गेंदबाजी की थी। ये बुमराह द्वारा किसी एक मैच में फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर थे। यह भी गौर करने वाली बात है कि बुमराह की कप्तानी में ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरुआती यानी पर्थ टेस्ट को 295 रनों के विशाल अंतर से जीता था।
Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
जसप्रीत बुमराह ने अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मौजूदा सीरीज में 32 विकेट लिए हैं। वो पहले ही BGT की किसी एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बेन हिल्फेनहॉस के नाम था, जिन्होंने एक सीरीज में 27 विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया था। चूंकि बुमराह टीम इंडिया के टॉप विकेट टेकर रहे हैं, ऐसे में उनकी चोट से भारत की हार के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की उम्मीदों को झटका लग सकता है।
Read More Here:
IND vs AUS 5th Test: Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, भारत की तरफ से तोड़ा 53 साल का रिकॉर्ड!
"ना मुझे आराम दिया गया, ना ड्रॉप किया गया, मुझे....." Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान!
Mohammed Siraj ने कंगारुओं का निकाला दम, एक ही ओवर में लगाया विकेटों का ढेर, देखें वीडियो
Hardik Pandya होंगे भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान! क्या Rohit Sharma की हुई परमानेंट छुट्टी?
Scott Boland ने बनाया अद्भुत कीर्तिमान, 50 वर्षों में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने