IND vs ENG 3rd Test, Jasprit Bumrah: एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट जीतने के बाद सवाल यह उठ रहा है कि क्या जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में नजर आएंगे या नहीं?
Jasprit Bumrah: क्या भारत-इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? जानें लेटेस्ट अपडेट

IND vs ENG 3rd Test, Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 2 टेस्ट हो चुके हैं। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई, गुरुवार से शुरू होगा। तीसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 336 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। अब लॉर्ड्स टेस्ट से पहले यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि क्या तेज गेंदबाज बुमराह खेलेंगे या नहीं?
एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज को आराम देने के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था। बुमराह की जगह आकाशदीप को मौका दिया गया था, जिन्होंने कमाल करते हुए मुकाबले में कुल 10 विकेट चटकाए।
क्या लॉर्ड्स टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?
तो आपको बता दें कि एजबेस्टन में मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस बात को साफ कर दिया था कि बुमराह लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में जरूर खेलते हुए दिखाई देंगे।

सीरीज का पहला टेस्ट 24 जुलाई को खत्म हुआ था। इस लिहाज से बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट से पहले करीब 16 दिन का रेस्ट पूरा कर लेंगे। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही यह साफ कर दिया था कि बुमराह 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 3 मुकाबले खेलेंगे।
बराबरी पर पहुंची सीरीज

गौरतलब है कि लीड्स हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़ बनाई थी। फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में गिल ब्रिगेड ने इतिहास रचते हुए 336 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दी। यह एजबेस्टन में टीम इंडिया की पहली टेस्ट जीत रही, जो शुभमन गिल की कप्तानी में मिली।