IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में हुई जसप्रीत बुमराह की वापसी, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जिनके आते ही एक खिलाड़ी का टीम से पत्ता कट चुका है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 10 Jul 2025, 03:52 PM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बस एक बदलाव किया है, जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में एंट्री हुई है, वही बुमराह के आने से एक खिलाड़ी का प्लेइंग 11 से पत्ता कट चुका है। इस वक्त लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जबरदस्त धूप है और पिच की सतह भी हरी-भरी दिख रही है।

बुमराह के आते ही इस खिलाड़ी का कटा पत्ता

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में केवल एक बदलाव किया है जो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को लाए हैं। आपको बता देंं कि प्रसिद्ध कृष्णा को खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है, जो पिछले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे।

कृष्णा ने पहले टेस्ट में 5 विकेट जरूर लिए लेकिन वो काफी महंगे रहे। उनकी इकोनामी सबसे खराब रही। दूसरे टेस्ट में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला लेकिन फिर यहां उन्होंने ज्यादा रन खर्च किए। दरअसल बुमराह अपने वर्कलोड के कारण एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा नहीं हो पाए थे, जिनके आने से भारतीय टीम का बॉलिंग अटैक काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है।

जीत पर होगी टीम इंडिया की नजर

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड हमेशा से टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती रहा है, जहां भारत ने कुल 19 में से 3 मैच ही जीते हैं और 12 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि चार मैच ड्रॉ रहे।

IMG 6982
IND vs ENG 3rd Test

यही वजह है कि टीम इंडिया की नजर इतिहास बदलने पर होगी। लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट जीत के साथ इस सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

Read Also: लॉर्ड्स टेस्ट में इन 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड पर शुभमन गिल की नजर, एक 95 साल पहले हुआ था कायम

Follow Us Google News