Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान एक फैन ने जसप्रीत बुमराह से विकेट लेने की मांग की, जिसका जवाब उन्होंने अपने अलग अंदाज में दिया।
'खुद आकर लेले...' जब फैन ने बुमराह से की विकेट की मांग, जसप्रीत का रिएक्शन देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप; VIDEO

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह की भूमिका बेहद अहम रही है।
हालांकि इस मैच में वापसी के बाद बुमराह ने ज्यादा विकेट नहीं चटकाए, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फैन ने बुमराह से विकेट लेने की मांग की, जिसका जवाब उन्होंने अपने खास अंदाज में दिया।
जसप्रीत बुमराह ने क्या दिया जवाब?
इंग्लैंड की पारी के दौरान फील्डिंग करते वक्त जसप्रीत बुमराह बाउंड्री लाइन के पास खड़े थे। तभी एक फैन ने पीछे से आवाज लगाई, “जसप्रीत बुमराह, मुझे एक विकेट चाहिए।” बुमराह ने इस पर कुछ बोले बिना पिच की तरफ इशारा करते हुए इशारों में कह दिया "जाकर खुद ही ले लो विकेट"। यह प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Lol pic.twitter.com/8w0jnMhyRp
— Pushkar (@Musafirr_hu_yar) July 14, 2025
जसप्रीत बुमराह के लिए शानदार रही है सीरीज
जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। एक मुकाबला मिस करने के बावजूद वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैचों में 21 विकेट झटके हैं और उनका औसत सिर्फ 21 का रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला
लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस तीसरे टेस्ट से पहले दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं, ऐसे में यह मुकाबला सीरीज में बढ़त दिलाने वाला बन गया है। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही है। टीम ने अंतिम दिन 3 विकेट और गंवा दिए हैं और इस खबर के लिखे जाने तक जीत के लिए अभी भी 100 से ज्यादा रन चाहिए, जबकि सिर्फ 3 विकेट शेष हैं।