लॉर्ड्स में जिस जूते को पहनकर जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा, अब किया डोनेट, फैंस ने पूछा- कितने नंबर का शूज?

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 5 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने मैच के दौरान पहने गए जूते डोनेट कर दिए।

iconPublished: 12 Jul 2025, 05:24 PM
iconUpdated: 12 Jul 2025, 05:27 PM

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। मैच के दूसरे दिन बुमराह ने पांच विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की कमर तोड़ दी और एक खास क्लब में अपनी एंट्री भी पक्की कर ली।

यह बुमराह के टेस्ट करियर का 15वां 5 विकेट हॉल था और पहली बार उन्हें लार्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर नाम लिखवा लिया। अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ इसी खास मौके पर बुमराह ने एमसीसी म्यूजियम को वो जूते डोनेट किए जो उन्होंने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के दौरान पहने थे।

जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन

दूसरे दिन बुमराह ने महज सात गेंदों में इंग्लैंड के मिडिल और लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स जैसे बड़े नामों को आउट कर मेजबानों को 251/4 से 271/7 तक पहुंचा दिया। अंत में उन्होंने 5 विकेट लेकर 74 रन दिए और इंग्लैंड की पहली पारी को 387 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान फैंस उनके जूते का साइज पूछने लगे लेकिन इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

इंग्लैंड में रचा इतिहास

बुमराह ने इस प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड की सरज़मीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीयों में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। अब उनके नाम 47 विकेट हैं और वह सिर्फ इशांत शर्मा (48 विकेट) से पीछे हैं। लॉर्ड्स में अगर उन्होंने एक और विकेट ले लिया, तो वह इस लिस्ट में भी टॉप पर पहुंच जाएंगे। इंग्लैंड में बुमराह के नाम अब चार बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा दर्ज हो चुका है।

भारत कर रहा वापसी

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए। इस स्कोर के जवाब में भारत ने शानदार शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत और केएल राहुल मौजूद हैं और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।

Read more: क्रिकेट के नए सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी का ऐसा क्रेज, बस एक मुलाकात के लिए 6 घंटे ड्राइव कर इंग्लैंड पहुंची दो लड़कियां

Follow Us Google News