Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 5 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने मैच के दौरान पहने गए जूते डोनेट कर दिए।
लॉर्ड्स में जिस जूते को पहनकर जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा, अब किया डोनेट, फैंस ने पूछा- कितने नंबर का शूज?

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। मैच के दूसरे दिन बुमराह ने पांच विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की कमर तोड़ दी और एक खास क्लब में अपनी एंट्री भी पक्की कर ली।
यह बुमराह के टेस्ट करियर का 15वां 5 विकेट हॉल था और पहली बार उन्हें लार्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर नाम लिखवा लिया। अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ इसी खास मौके पर बुमराह ने एमसीसी म्यूजियम को वो जूते डोनेट किए जो उन्होंने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के दौरान पहने थे।
जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन
दूसरे दिन बुमराह ने महज सात गेंदों में इंग्लैंड के मिडिल और लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स जैसे बड़े नामों को आउट कर मेजबानों को 251/4 से 271/7 तक पहुंचा दिया। अंत में उन्होंने 5 विकेट लेकर 74 रन दिए और इंग्लैंड की पहली पारी को 387 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान फैंस उनके जूते का साइज पूछने लगे लेकिन इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Jasprit Bumrah has donated his shoes to MCC Museum after the Five-wicket haul at Lord's. [📸: Bharat Sharma from PTI] pic.twitter.com/xQ8tuEvZqa
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2025
इंग्लैंड में रचा इतिहास
बुमराह ने इस प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड की सरज़मीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीयों में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। अब उनके नाम 47 विकेट हैं और वह सिर्फ इशांत शर्मा (48 विकेट) से पीछे हैं। लॉर्ड्स में अगर उन्होंने एक और विकेट ले लिया, तो वह इस लिस्ट में भी टॉप पर पहुंच जाएंगे। इंग्लैंड में बुमराह के नाम अब चार बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा दर्ज हो चुका है।
Etched on the Lord's honours board ✅
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
A specially signed pair of shoes as memorabilia for the museum ✅
It was that kind of a day for Jasprit Bumrah 🙌#TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/SoFm0voOjI
भारत कर रहा वापसी
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए। इस स्कोर के जवाब में भारत ने शानदार शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत और केएल राहुल मौजूद हैं और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।