मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को लेकर एक बयान ने तूल पकड़ लिया है। 6 मई को मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ खेला गया। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह टीम की रीढ़ बने रहे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से पूरा मैच ही पलट दिया।
दरअसल बीती रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट गवांते हुए 155 रन बनाएं। हालांकि बारिश के कारण DLS नियम के तहत सिर्फ 19 ओवर का मुकाबला खेला गया, जिसमे गुजरात को 147 रनों का लक्ष्य मिला।
IPL 2025: गुजरात की शानदार बल्लेबाजी
गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर की जोड़ी ने कमाल की पारी खेली। शुभमन गिल ने जहां 46 पर 43 रन बनाएं, वहीं बटलर ने 27 पर 30 बनाया। इनकी जोड़ी खुद कप्तान हार्दिक पांड्या भी नहीं तोड़ पाए, उल्टे उन्हें 1 ओवर में 11 गेंद डालने पड़ें।

ऐसे हालात में जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को बुलाया गया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 19 रन देते हुए 2 अहम विकेट अपने नाम कर लिया। इसके अलावा ट्रेंट और अश्विनी ने भी 2-2 विकेट लिए।
बुमराह की गेंदबाजी देख आकाश चोपड़ा ने की तारीफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह की की शानदार प्रदर्शन को देख बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि, बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जो लगातार ऐसे स्पेल डालते हैं जिसकी वजह से मैच की दिशा ही बदल जाती हैं।
वह स्ट्रैटेजिक टाइमआउट या बारिश के बाद आते हैं और बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को धूल चटा देते हैं। बुमराह एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाले खिलाड़ी हैं।
चोपड़ा के मुताबिक Jasprit Bumrah को कम मिलती है सैलरी
आकाश चोपड़ा ने बुमराह की सैलरी पर बात करते हुए कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जसप्रीत बुमराह को उतनी सैलरी नहीं मिलती, जितनी कुछ दूसरे खिलाड़ियों को मिलती है''। आकाश चोपड़ा ने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों की तरफ था। इन सभी खिलाड़ियों को 20 करोड़ से ज्यादा सैलरी मिलती हैं। वहीं बुमराह(Jasprit Bumrah) को केवल 18 करोड़ मिलते हैं।
Read More :
Operation Sindoor के बाद IPL 2025 पर मंडराया खतरा! मुंबई-पंजाब के मुकाबले में बदलाव को लेकर आया बड़ा अपडेट
IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, गुजरात के तीन बल्लेबाजों ने बना दिया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'