Jasprit Bumrah Career Best ICC Rating of 908 Points in Test Cricket: आईसीसी पुरुष टेस्ट प्लेयर रैंकिंग की ताज़ा रिपोर्ट क्रिकेट फैंस, खासकर भारतीय समर्थकों के लिए मिली-जुली ख़बर लेकर आई। भारत के शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 908 अंक हासिल की, जिससे टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज़ के रूप में उनकी स्थिति मज़बूत हुई। हालाँकि, यह उपलब्धि भारत की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से सीरीज़ हारने के बीच आई, जिससे भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।
Jasprit Bumrah Career Best ICC Rating of 908 Points in Test Cricket
आपको बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पांचवें टेस्ट से पहले यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, उनके 907 अंक पहले ही किसी भारतीय गेंदबाज़ के लिए आईसीसी की सर्वोच्च रेटिंग बन चुके हैं। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 02 विकेट लेने के बाद उन्होंने इसमें एक अंक का सुधार किया। दुर्भाग्य से, पीठ में ऐंठन के कारण वे दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए, जिससे निर्णायक मैच में उनका प्रदर्शन सीमित रहा। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया।
सिडनी टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे स्कॉट बोलैंड ने 10 विकेट लेने के बाद शीर्ष 10 में जगह बनाई। 4/31 और 6/45 के उनके आंकड़े ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित करने और एक दशक के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को पुनः प्राप्त करने में महत्वपूर्ण साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जिससे बुमराह से उनका अंतर कम हो गया। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा भी आगे बढ़े, पाकिस्तान के खिलाफ 06 विकेट लेने के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए। ऑलराउंडर रैंकिंग में मार्को जेनसन दक्षिण अफ्रीका की सीरीज जीत में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
गौरतलब है कि बल्लेबाजों में भारत के ऋषभ पंत सिडनी टेस्ट में 33 गेंदों पर 61 रन की धमाकेदार पारी के बाद तीन पायदान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के रयान रिकेल्टन ने पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर 55वें स्थान पर लंबी छलांग लगाई, जबकि बाबर आजम ने उसी सीरीज में दो अर्धशतक जड़कर 12वें स्थान पर जगह बनाई। अफगानिस्तान ने भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें राशिद खान जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 विकेट लेने के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में 54वें स्थान पर वापस आ गए।
READ MORE HERE :
भारतीय टीम का ICC Champions Trophy 2025 के लिए संभावित स्क्वाड, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौक़ा!
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद Sam Konstas ने अब Jasprit Bumrah पर किया ये भयानक खुलासा!
Champions Trophy 2025 पाकिस्तान के लिए Fakhar Zaman ही करेंगे ऑपनिंग! कहा ‘100% मैं खेलूँगा’