Jasprit Bumrah: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह होंगे उपलब्ध, लेकिन...

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के बैटिंग कोच रयान टेन डोशेट ने बताया कि बुमराह एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन आखिरी फैसला टीम मैनेजमेंट का होगा।

iconPublished: 01 Jul 2025, 10:28 AM
iconUpdated: 01 Jul 2025, 10:31 AM

Jasprit Bumrah Available For IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 02 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर पहले सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इसमें जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे, लेकिन भारतीय फैंस राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि बुमराह एजबेस्टन टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं हो सका है कि बुमराह दूसरे टेस्ट में हिस्सा लेंगे या नहीं।

टीम इंडिया के बैटिंग रयान टेन डोशेट ने बताया कि बुमराह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं। पहले दूसरे टेस्ट के बाद 8 दिन का गैप बुमराह के रेस्ट के लिए काफी था। हालांकि टीम मैनेजमेंट की तरफ से यह साफ नहीं किया गया कि क्या बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं।

अगर बुमराह खेले दूसरा टेस्ट

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अगर बुमराह एजबेस्टन में खेले जाने दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आते हैं, तो इस बात के काफी चांस हैं कि वह लॉर्ड्स में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मिस कर दें क्योंकि दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच सिर्फ 4 दिन का ही गैप है। आपको बताते चलें कि यह सीरीज से पहले ही तय हो गया था कि बुमराह पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे।

क्या बोले भारत के बैटिंग कोच?

टीम इंडिया के बैटिंग कोच रयान टेन डोशेट ने सोमवार को मीडिया कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, "बुमराह खेलने के लिए तैयार हैं। अब यह है कि हम चार टेस्ट कैसे मैनेज करेंगे। इसलिए अगर हमें लगेगा कि इस टेस्ट में उनके खेलने का कोई फायदा है, तो हम यह फैसला आखिरी वक्त पर करेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं मौसम, पिच कैसा बर्ताव करेगी इस बारे में बात कर रहा हूं। क्या हमें उसे लॉर्ड्स और शायद मैनचेस्टर या ओवल तक रोककर रखना चाहिए? तो ये सभी फैक्टर हैं।"

चार टेस्ट भी खेल सकते हैं बुमराह

सीरीज से पहले यह साफ हो गया था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट में ही हिस्सा लेंगे, लेकिन अब बैटिंग कोच ने बताया कि कंडीशन को देखते हुए वह चार टेस्ट भी खेल सकते हैं।

रयान टेन डोशेट ने कहा, "आप ने उन्हें कल ट्रेनिंग करते हुए देखा। उन्होंने आज भी थोड़ी बहुत ट्रेनिंग की। ऐसा नहीं है कि वह खेलने के लिए फिट नहीं है। यह बस उस पहेली के टुकड़ों को फिट करने की कोशिश है, जिससे हम उनका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें, जो हम जानते हैं कि हमें उससे मिला है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम शुरुआत से जानते हैं कि वह पांच में से सिर्फ तीन खेलेंगे। लेकिन कंडीशन, वर्कलोड मैनेजमेंट और हमें लगता है कि हम अगले चार मैचों के लिए सबसे अच्छा मैनेजमेंट कैसे कर सकते हैं, इस पर हमने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।"

Read more: पिछली बार ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने बर्मिंघम में की थी 222 रनों की साझेदारी, जानिए क्या रहा नतीजा?

Follow Us Google News