Jasprit Bumrah at Wimbeldon: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेसन के साथ विम्बलडन का लुप्त उठाने पहुंचे।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह पहुंचे विम्बलडन, पत्नी संजना के साथ दिखे स्टाइलिश अंदाज में

Jasprit Bumrah at Wimbeldon: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया है। अब तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई यानी कल से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। पिछला टेस्ट भारत ने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीता था, जिससे टीम का आत्मविश्वास ऊंचा होगा। इसी बीच दूसरे टेस्ट से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह की इस मैच में वापसी तय मानी जा रही है। टेस्ट से एक दिन पहले बुमराह लंदन में विम्बलडन का मैच देखने पहुंचे, जहां उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विम्बलडन में पत्नी संग नजर आए जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंदन में चल रहे विख्यात टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन के दौरान कैमरे में कैद हुए। वे अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ एक मैच देखने पहुंचे थे। बुमराह की यह झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे टेनिस के माहौल का आनंद लेते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
विम्बलडन में दिखे कई क्रिकेट सितारे
विम्बलडन का क्रेज सिर्फ टेनिस फैंस तक सीमित नहीं है, बल्कि यह क्रिकेट जगत के सितारों को भी आकर्षित करता है। इस साल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अलावा ऋषभ पंत, जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज भी विम्बलडन के स्टैंड्स में नजर आए थे।
A Royal Roll Call at Centre Court 👑🎾
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 7, 2025
When Roger Federer, Virat Kohli, Jimmy Anderson, and Joe Root share the stands — you know it’s more than just a tennis match.
Wimbledon just served us a GOAT-level crossover! 🐐✨#Wimbledon2025 👉 Watch all the action LIVE on Star Sports… pic.twitter.com/Aduio3WoqC
बुमराह की वापसी से और मजबूत होगी टीम इंडिया
पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट चटकाए थे, हालांकि भारत को वो मुकाबला हारना पड़ा था। दूसरे टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाई। अब तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी और सिराज-आकाश दीप की लय को देखते हुए टीम इंडिया की गेंदबाज़ी और भी धारदार हो सकती है। कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम लॉर्ड्स में इतिहास दोहराने उतरेगी।
Read More Here: MS Dhoni 44th Birthday: एमएस धोनी से अलग रहते हैं बड़े भाई, क्या दोनों के बीच है आपसी 'विवाद'? मूवी में भी नहीं था कैरेक्टर