Jasprit Bumrah at Lord's: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले 2021 में लॉर्ड्स के मैदान पर हुए किस्से को याद किया। अपने साथी मोहम्मद शमी को याद करते भावुक हो गए।
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह को याद आया 2021 का किस्सा, मोहम्मद शमी को याद करते हुए कही ये बात, दिल छू लेगा VIDEO

Table of Contents
Jasprit Bumrah at Lord's: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले दो मुकाबलों के बाद अब तीसरा टेस्ट ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है।
लॉर्ड्स में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय टीम मैदान पर अभ्यास में जुटी है। इसी दौरान जसप्रीत बुमराह ने 2021 में लॉर्ड्स पर खेले गए टेस्ट की एक भावुक याद साझा की, जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ अपनी साझेदारी को याद किया और भावुक हो गए।
बुमराह ने याद किया लॉर्ड्स का ऐतिहासिक पल
तीसरे टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इस वीडियो में बुमराह ने 2021 में लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले को याद करते हुए कहा, “तब मैंने और शमी भाई ने साझेदारी की थी। मैंने नाबाद 35 रन बनाए थे।”
The world's No.1 Test bowler is back at the @HomeOfCricket, and mind you, he knows his stats really well 😀#TeamIndia #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/j7ToBp4bUW
— BCCI (@BCCI) July 9, 2025
शमी-बुमराह की यादगार साझेदारी
2021 में लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 10वें विकेट के लिए 89 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। इस साझेदारी में शमी ने 56 और बुमराह ने 34 रन बनाए थे। उनकी यह साझेदारी भारत की ऐतिहासिक जीत की नींव बनी थी।
एक बार फिर इतिहास दोहराने की कोशिश में टीम इंडिया
भारतीय टीम ने अब तक लॉर्ड्स में कुल 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है। पिछली बार 2021 में जब भारत ने यहां मुकाबला खेला था, तो उसे जीत हासिल हुई थी। इस बार भी टीम इंडिया उसी जज्बे के साथ मैदान पर उतरेगी और 2-1 की बढ़त लेने की कोशिश करेगी।