Jammu Teenager Gold In Volleyball Amid India-Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जहां जम्मू एंड कश्मीर के लोग हमलों के कारण बॉर्डर के करीब की जगह को छोड़कर सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं, वहीं बॉर्डर के करीब राज्य के पुंछ जिले के युवा ने वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया को हैरान कर दिया। बिलाल अहमद ने पाटलिपुत्र के वॉलीबॉल कोर्ट में कदम रखा और गोल्ड मेडल अपने नाम कर गेम खत्म किया। दूसरी तरफ बिलाल के परिवार को आधी रात में पुंछ छोड़कर जाना पड़ा।

तनाव के बीच बिलाल अहमद का कमाल (Jammu)

बता दें दिनों चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स चैंपियन में बिलाल ने जम्मू एंड कश्मीर के लिए खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हिस्सा लिया। बताया गया कि मैच से एक रात पहले बिलाल सो भी नहीं पाए थे, लेकिन मुकाबले में कमाल करते हुए उन्होंने अपने गले में गोल्ड मेडल डाला। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जम्मू एंड कश्मीर ने 3-1 से जीत दर्ज की।

बहुत टेंशन थी (Jammu)

गोल्ड मेडल जीतने के बाद बिलाल अहमद ने इंडियन एक्प्रेस से बात करते हुए कहा, "टेंशन बहुत ज्यादा थी। मुझे उस चीज को लेकर बहुत चिंता है जो वहां (पुंछ) में हो रहा है। लेकिन फिर भी, मैंने खेल पर फोकस करने की कोशिश की क्योंकि उस वक्त मेरे और मेरे टीममेट्स के लिए वो बहुत जरूरी चीज थी। किसी तरह से मैंने स्थिति को हैंडल किया।"

पुंछ में पले बड़े बिलाल (Jammu)

बिलाल पुंछ जिले के रहने वाले हैं, जो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 5 किलोमीटर की दूसरी पर है। उनके पिता मुश्ताक जम्मू एंड कश्मीर पुलिस में हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से जम्मू एंड कश्मीर में लगातार हमले देखने को मिल रहे हैं।

आधी रात में पुछ से निकला परिवार

बिलाल ने बताया, "मेरे माता-पिता और पूरा परिवार वहां (पुंछ) रहता है। आधी रात में अचानक हमला हुआ। मेरा परिवार बगैर किसी नुकसान से वहां से निकल आया, लेकिन उनकी भलाई का ख्याल मेरे दिमाग में चल रहा था। मैंने खुद से कहा कि तुम वहां परिस्थित नहीं बदल सकते। आप कोर्ट में अपना 100 फीसद दे सकते हो।"

Read more:

‘यहाँ अभी युद्ध के हालात है...’ बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने आईपीएल सस्पेंड होने पर ये कैसे बयान दे दिया?