Mustafizur Rahman Received 7 Days NOC by BCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्लेऑफ की दौड़ में शामिल दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले खबर आई कि फाफ डु प्लेसिस, मिचेल स्टार्क और डोनोवन फेरेरा दोबारा टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। वहीं जेक फ्रेजर-मैकगर्क को लेकर ये पुष्टि हो गई है कि वो अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे।

जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर मैकगर्क की जगह बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम में शामिल किया। लेकिन मुस्तफिजुर सिर्फ 7 दिनों के लिए ही टीम से जुड़े रहेंगे। जानिए इसके पीछे क्या वजह है।

जानिए क्यों Mustafizur Rahman सिर्फ लीग मैच ही खेलेंगे

दिल्ली कैपिटल्स ने जब मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम में शामिल करने का ऐलान किया था, तब खबर आई थी कि मुस्तफिजुर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं मिला है। लेकिन अब मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खेलने की इजाजत मिल गई है, लेकिन सिर्फ 7 दिनों के लिए।

आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर रहमान को 18 से 24 मई तक के लिए ही नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किया है, जिसके चलते वे सिर्फ लीग स्टेज में ही हिस्सा ले सकेंगे।

मुस्तफिजुर रहमान को 7 दिन का एनओसी क्यों मिला?

बांग्लादेश की टीम फिलहाल यूएई के खिलाफ 17 और 19 मई को दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए शारजाह में है। मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ने से पहले बांग्लादेश के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस सीरीज के बाद बांग्लादेश 25 मई से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना होगा और बोर्ड को उम्मीद है कि मुस्तफिजुर तब तक नेशनल टीम से जुड़ जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स का अपकमिंग शेड्यूल

आईपीएल 2025 का 60वां मैच 18 मई को खेला जाना है। जो दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। इसके बाद 21 मई को आईपीएल 2025 का 63वां मैच खेला जाना है। यह मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। फिर आईपीएल 2025 का 66वां मैच 24 मई को खेला जाना है। यह मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है।

Read More Here:

Jos Buttler के बिना पहला क्वालीफायर खेलेगी Gujarat Titans, फ्रेंचाइजी ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?

IPL 2025 के ये स्टार खिलाड़ी दिखाएंगे WTC Final 2025 में अपना जलावा, जानें किसे मिला SA vs AUS में खेलने का मौका

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब? इन क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सहवाग ने लिखा "तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा..."