टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा। बीसीसीआई इस मसले पर विचार कर रहा है और रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड ने शुबमन गिल को इस भूमिका के लिए लगभग तय कर लिया है।

यह फैसला इस ओर इशारा करता है कि जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, उन्हें इस बार यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।

Jasprit Bumrah की फिटनेस बनी रोड़ा, कप्तानी से दूरी?

बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो बोर्ड Jasprit Bumrah को कप्तानी देने के पक्ष में नहीं है। दरअसल, बोर्ड का मानना है कि एक तेज़ गेंदबाज़ के ऊपर कप्तानी का बोझ डालना जोखिम भरा हो सकता है, खासकर जब उस खिलाड़ी की फिटनेस पहले ही चुनौतीपूर्ण रही हो।

Jasprit Bumrah ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान बने थे, लेकिन वहां उनकी शारीरिक हालत ने उन्हें परेशान किया था। इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारत बुमराह को 100 प्रतिशत फिट देखना चाहता है। ऐसे में उन्हें कप्तानी सौंपना, टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण को नुकसान पहुंचा सकता है।

शुभमन गिल टीम इंडिया के भविष्य का चेहरा?

शुभमन गिल को बीसीसीआई एक दीर्घकालिक विकल्प के रूप में देख रहा है। वह फिलहाल भारत की वनडे और टी20 टीम में उपकप्तान हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान भी। उनकी कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

गिल केवल 25 साल के हैं और लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। उनकी तकनीक, बल्लेबाज़ी में निरंतरता और नेतृत्व क्षमता उन्हें एक परिपक्व विकल्प बनाती है।

Bumrah captaincy hit by 'Hardik yardstick' threat; Gill's credentials also doubted: 'KL Rahul is the clear candidate' | Cricket

ईशांत शर्मा की राय: "फिट हैं तो Jasprit Bumrah, नहीं तो गिल"

इस बहस में एक दिलचस्प मोड़ उस वक्त आया जब पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने बुमराह के पक्ष में बयान दिया। स्टार स्पोर्ट्स के ‘प्रेस रूम’ शो में बात करते हुए ईशांत ने कहा, “अगर बुमराह फिट हैं, तो मैं कहूंगा बुमराह। वही पहली पसंद हैं। उनके पास अनुभव है। लेकिन अगर वह पांचों टेस्ट नहीं खेल सकते, तो जाहिर है शुबमन को कप्तान बनाया जाए।”

Read more:

PBKS vs RR Winner Prediction: पंजाब और राजस्थान के बीच किसकी होगी जीत? मैच से 1 दिन पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी