मुखर्ता या खेल भावना? न बल्ले से गेंद लगी न आउट थे फिर भी पवेलियन लौट गये ईशान किशन, वीडियो देख नही होगा यकीन

मुंबई इंडियंस के खिलाफ ईशान किशन ने अपना विकेट तोहफे में दिया जहाँ बिना आउट हुए वें पवेलियन लौट गए, इस विकेट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं।

iconPublished: 23 Apr 2025, 08:56 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 12:31 PM

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा हैं। आईपीएल 2025 के इस सीजन में दूसरी बर ये दोनों टीम आपस में भीड़ रही हैं। इस मुकाबले में भी एक बार फिर से मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे तरीके से फ्लॉप हो गई है। इस पारी के दौरान जहाँ सनराइजर्स हैदराबाद ने एक एक कर विकेट गवाए वहीं Ishan Kishan का का विकेट इस वक़्त सुर्खियां बना हुआ है जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही हैं।

Ishan Kishan ने गिफ्ट किया अपना विकेट:

इस मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा है जहाँ वें इस मुकाबले में सिर्फ 1 ही रन बना पाए लेकिन जिस तरीके से वें आउट हुए उस वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही हैं। उनके विकेट के बाद लोगो और फैंस का ये मानना है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी विकेट गिफ्ट कर दी हैं।

WhatsApp Image 2025 04 23 At 20 47 54 Ee532e7c

क्या है पूरी कहानी:

इस मुकाबले की पहली पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद दीपक चहर डालने के लिए थे। इस गेंद पर उन्होंने लेग साइड पर गेंद डाली थी जिसे Ishan Kishan ने खेलने का प्रयास किया था। गेंद उनके बल्ले से काफी करीब निकली थी और इसी वजह से अंपायर भी काफी नजर आ रहे थे।

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने भी सही से अपील नहीं किया था लेकिन ईशान किशन खुद ही पवेलियन की ओड़ चल दिए थे। हालाँकि कुछ देर बाद जब रिव्यु देखा गया तो ये पाया गया कि Ishan Kishan के बल्ले से गेंद का संपर्क हुआ ही नहीं था और उन्होंने अपना विकेट गिफ्ट कर दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा हाल

इस मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है लेकिन उनके बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया हैं। हालाँकि एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाज़ी करने के इरादे में उन्होंने काफी विकेट गवाए। उन्होंने 35 के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट गवा दिए थे।

Follow Us Google News