Ishan Kishan Out On Golden Duck: आईपीएल 2025 का 7वां लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी हैदराबाद ने दूसरा विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में खोया, जो गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।

पिछले मैच में शतक, अगले में गोल्डन डक का शिकार हुए Ishan Kishan

बता दें कि हैदराबाद ने 18वें सीजन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 286/6 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए Ishan Kishan ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106* रन स्कोर किए थे।

फिर हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे अगले मैच ईशान किशन पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। ईशान को लखनऊ के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा। उससे पिछली गेंद पर शार्दुल ने हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट किया था। अभिषेक 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए थे।

हैदराबाद ने जल्दी गंवाए 2 विकेट

बताते चलें कि हैदराबाद का टॉप ऑर्डर इस सीजन में सबसे बेहतरीन माना जा रहा है। टीम ने टॉप ऑर्डर की बदौलत पिछले मुकाबले में 286 रन बोर्ड पर लगाए थे। हालांकि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवा दिए। टीम ने दोनों ही विकेट 15 रन के स्कोर पर खोए। तीसरे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर शार्दुल ने लगातार 2 विकेट अपने नाम किए।

पहला मैच जीती हैदराबाद

गौरतलब है कि हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 44 रनों से जीत हासिल की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हैदराबाद की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

Read more:

CSK-RCB का 'महायुद्ध', धोनी-विराट की जंग में कौन मारेगा बाजी? दिग्गज की भविष्यवाणी से सब हैरान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।