ईशान किशन के दोहरे शतक से शिखर धवन के करियर खत्म होने का क्या संबंध? गब्बर ने खुद किया खुलासा

Shikhar Dhawan: साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शिखर धवन ने खुलासा किया कि आखिर कब उन्हें ये एहसास हुआ कि अब उनका टीम इंडिया के लिए सफर खत्म हो चुका है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Jul 2025, 12:43 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 12:52 PM

Shikhar Dhwana and Ishan Kishan: टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर चुके शिखर धवन ने जब पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था तो फैंस को काफी गहरा धक्का लगा था। रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी को सचिन और गांगुली की जोड़ी के साथ कंपेयर किया जाता था।

शिखर धवन ने भले इंटरनेशनल क्रिकेट को साल 2024 में अलविदा कहा जो पर इसका आभास उनको साल 2022 में ही हो गया था कि अब उनका टीम इंडिया के लिए वापसी कर पाना संभव नहीं। ये एहसास गब्बर को उस वक्त हुआ जब वनडे क्रिकेट में ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ ठोका था।

ईशान किशन का दोहरा शतक, शिखर धवन का करियर खत्म

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान शिखर धवन ने खुलासा किया कि बांग्लादेश दौरे पर ईशान किशन के दोहरे वनडे शतक के बाद ही उन्हें अहसास हो गया था कि अब उनका करियर खत्म हो गया है। टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद उन्होंने किसी को कॉल नहीं किया। कुछ साथियों ने उन्हें कॉल कर इमोशनल सपोर्ट करने की कोशिश की लेकिन वे खुद परेशान नहीं थे। वो हमेशा की तरह मस्त और अपने दोस्तों के साथ आनंद लेते दिख रहे थे।

Image 46

शिखर धवन कब रहे पीक पर ?

साल 2013 शिखर धवन के लिए बेहद अहम रहा। भले उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू 2010 में कर लिया हो पर टेस्ट डेब्यू कैप उन्हें 2013 में मिली। मोहाली में टेस्ट डेब्यू के दौरान शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन जड़े। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, कोई भी फॉर्मेट हो गब्बर का बल्ला हर गेम में आग उगलने लगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में एक बार फिर वो टॉप स्कोरर रहे।

World Cup: Shikhar Dhawan ton sparks India rout of South Africa | Cricket

शिखर धवन का आखिरी मुकाबला

वनडे में धवन का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर दिसंबर 2022 तक वह भारत की तरफ से वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा थे। इसके बावजूद जब उन्हें 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया तो गब्बर ने चुपचाप इस फैसले को स्वीकार किया और इस तरह 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया उनका आखिरी वनडे मुकाबला उनके क्रिकेट का आखिरी मैच साबित हुआ।

Read More: IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: एजबेस्टन में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

Follow Us Google News