इंग्लैंड में जमकर आग उगल रहा है ईशान किशन और तिलक वर्मा का बल्ला, विदेशी सरजमीं पर फिर लहराया भारत का तिरंगा

Ishan Kishan and Tilak Varma: इंग्लैंड की सरजमीं पर ईशान किशन और तिलक वर्मा का बल्ला आग उगल रहा है। काउंटी चैंपियनशिप के दूसरे मुकाबले में भी दोनों ने धमाकेदार पारियां खेली।

iconPublished: 01 Jul 2025, 08:31 PM
iconUpdated: 01 Jul 2025, 11:34 PM

Ishan Kishan and Tilak Varma: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। पहले टेस्ट मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया एजबेस्टन में दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई है। इस मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज कर वापसी करने की कोशिश करेगी।

जहां एक तरफ भारत इंग्लैंड के खिलाफ फिलहाल संघर्ष कर रहा है, वहीं दूसरी ओर टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन और तिलक वर्मा ने इंग्लैंड की सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है। दोनों खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं और लगातार दूसरे मुकाबले में भी अच्छी बल्लेबाजी की है।

ईशान किशन का लगातार दूसरा अर्धशतक

ईशान किशन फिलहाल काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने दोनों मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। पहले मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के बाद अब उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी दमदार बल्लेबाजी की और 128 गेंदों पर 77 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

तिलक वर्मा का भी कमाल जारी

तिलक वर्मा पहली बार काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं और उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया है। पहले मुकाबले में शतक लगाने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में भी हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए 56 रन की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 171 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 7 चौके व 1 छक्का लगाया।

Image

भारतीय क्रिकेट को होगा फायदा

ईशान किशन, तिलक वर्मा समेत कई युवा भारतीय खिलाड़ी इस समय काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। इंग्लैंड की पिचों और मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करने से इनके टेक्नीक और मानसिकता दोनों में सुधार देखने को मिल रहा है। ऐसे अनुभव भारतीय टीम के लिए आगे चलकर काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, खासकर विदेशी दौरों पर।

Read More: Yash Dayal: मुश्किलों में फंसे यश दयाल, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ लीक हुई चैट? करियर खत्म होने का मंडराया खतरा!

Follow Us Google News