Ishan Kishan and Tilak Varma: इंग्लैंड की सरजमीं पर ईशान किशन और तिलक वर्मा का बल्ला आग उगल रहा है। काउंटी चैंपियनशिप के दूसरे मुकाबले में भी दोनों ने धमाकेदार पारियां खेली।
इंग्लैंड में जमकर आग उगल रहा है ईशान किशन और तिलक वर्मा का बल्ला, विदेशी सरजमीं पर फिर लहराया भारत का तिरंगा

Ishan Kishan and Tilak Varma: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। पहले टेस्ट मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया एजबेस्टन में दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई है। इस मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज कर वापसी करने की कोशिश करेगी।
जहां एक तरफ भारत इंग्लैंड के खिलाफ फिलहाल संघर्ष कर रहा है, वहीं दूसरी ओर टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन और तिलक वर्मा ने इंग्लैंड की सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है। दोनों खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं और लगातार दूसरे मुकाबले में भी अच्छी बल्लेबाजी की है।
ईशान किशन का लगातार दूसरा अर्धशतक
ईशान किशन फिलहाल काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने दोनों मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। पहले मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के बाद अब उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी दमदार बल्लेबाजी की और 128 गेंदों पर 77 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
- 87(98) in the first match.
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 1, 2025
- 77(128) in the second match.
Ishan Kishan has been Incredible in this Match in the County, He give the statement with his performance - What a player. ⭐ pic.twitter.com/nr43hb1tFQ
तिलक वर्मा का भी कमाल जारी
तिलक वर्मा पहली बार काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं और उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया है। पहले मुकाबले में शतक लगाने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में भी हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए 56 रन की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 171 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 7 चौके व 1 छक्का लगाया।
भारतीय क्रिकेट को होगा फायदा
ईशान किशन, तिलक वर्मा समेत कई युवा भारतीय खिलाड़ी इस समय काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। इंग्लैंड की पिचों और मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करने से इनके टेक्नीक और मानसिकता दोनों में सुधार देखने को मिल रहा है। ऐसे अनुभव भारतीय टीम के लिए आगे चलकर काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, खासकर विदेशी दौरों पर।