Who will take over the legacy of Virat-Rohit in Team India: भारतीय क्रिकेट में सोमवार को एक फैसले ने ऐसा खालीपन ला दिया है जिसे किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। करीब एक हफ्ते पहले टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक ही टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इसके कुछ ही दिन बाद उनके साथी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर को थामने का फैसला किया। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक बहुत बड़ा गड्डा नजर आने लगा है।

Team India में रोहित-विराट युग का हुआ अंत

रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया (Team India) के लिए सालों से खेल रहे थे। पिछले करीब डेढ़ दशक से ये दोनों बल्लेबाज टीम में बैटिंग यूनिट की रीढ़ हुआ करते थे। लेकिन अब दोनों ही एकसाथ कुछ ही दिनों के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम का साथ छोड़ गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों दिग्गजों का जाना बहुत बड़ा झटका है। रोहित और विराट ने जिस विरासत को सालों से सिंचनें का काम किया है वो अचानक ही अब मुरझाने लगी है।

अब कौन संभालेंगे रोहित और विराट की विरासत?

भारतीय क्रिकेट टीम का दिल और धड़कन कहे जाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली की सालों से बनायी गई विरासत अब डगमनाने लगी है। इस विरासत को आगे कौन संभालेंगा? क्या भारतीय क्रिकेट की युवा पीढ़ी इस विरासत को सींचनें के लिए तैयार है? क्या ये यंग जनरेशन इस विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार है? इस तरह के तमाम सवाल इस वक्त फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मन में हिचकोले मारने लगे हैं।

क्या युवा पीढ़ी रोहित-विराट की विरासत को संभालने के लिए है तैयार?

इसमें कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह भरना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान होगा। लेकिन अब दोनों ही दिग्गज साथ छोड़ चुके हैं तो किसी ना किसी को तो इस विरासत को आगे बढ़ाना ही होगा। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) की युवा पीढ़ी में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के नाम आते हैं। तीनों ही युवा स्टार बल्लेबाज पिछले कुछ समय से लगातार टीम के साथ खेल रहे हैं और इनका योगदान भी कमाल का रहा है।

शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को संभालनी है विरासत

भारत ((Team India) के नए टेस्ट कप्तान के लिए शुभमन गिल का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है। तो वहीं टीम में अब यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की भूमिका और जिम्मेदारी भी बढ़ने वाली है। वैसे तो ये तीनों ही बल्लेबाज बहुत ही काबिल और प्रतिभाशाली रहे हैं। अब इनके कंधों पर ही रोहित और विराट की विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी आने वाली है।

ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में सबसे ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज ऋषभ पंत है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए अब तक 43 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 42.11 की औसत से 6 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 2948 रन बनाए हैं। वहीं कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे शुभमन गिल को 32 टेस्ट का अनुभव है। उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। वो 5 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके बाद युवा होनहार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। वो भारत के लिए 17 टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक काफी प्रभावित किया है और वो 4 शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से करीब 53 की औसत के साथ 1798 रन बना चुके हैं।

Also Read- टीम इंडिया में वापसी की झूठी उम्मीद पाल रखे हैं ये 4 खिलाड़ी, गंभीर युग में टीम इंडिया में वापसी है नामुमकिन

भारत के इन तीनों ही युवा बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला है। अब यही वो चेहरे हैं जिन पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की लेगेसी को आगे बढ़ानें की जिम्मेदारी रहेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये टीम इंडिय़ा को क्या इन दो दिग्गजों जैसी की सफलता दिला पाते हैं या नहीं?