Table of Contents
Suresh Raina: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का इस सीजन आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिला, जिसमे गुजरात को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के दौरान सुरेश रैना (Suresh Raina) की एक टिप्पणी ने सभी का ध्यान खीचा है।
इस सीजन का आखिरी मुकबला चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार तरीके से खेला। क्वालिफाइड गुजरात को उसी के घर में बुरी तरह से हराकर 83 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुकाबला इतना जबरदस्त था कि कमेंटेटर को कमेंट्री करने में भी मजा आ रहा था। कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना की बात ने फैंस को हैरान कर दिया है।
बैटिंग कोच पर सुरेश रैना का इशारा
दरअसल जिओ स्टार के हिंदी ब्रॉडकास्ट में सुरेश रैना ने कहा CSK टीम को एक नए बैटिंग कोच की जरूरत है। उनके इस टिप्पणी का मजाकियां अंदाज में जवाब देते हुए कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि क्या उस कोच का नाम 'S' से शुरू होता है ? इसपर रैना ने जवाब दिया कि वह खिलाड़ी जिसने CSK के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। रैना का यह इशारा फैंस को उनके ही साथ जोड़ रहा है।
स्पिन गेंदबाजी कोच का जवाब
मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान इस पुरे मामले पर चर्चा करते हुए CSK के स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम से रैना की वापसी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि कोचिंग को लेकर उनके पास फिलहाल कोई जानकारी नही है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता। मुझे उससे पूछना पड़ेगा कि उसने ऐसा कुछ कहा भी या नहीं।"
CSK का निराशाजनक प्रदर्शन
इस सीजन CSK का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल हसी सीएसके के बैटिंग कोच हैं। उनके निगरानी में टीम का प्रदर्शन इतना ज्यादा खराब रहा कि अंक तालिका में उनका स्थान सबसे नीचे है। ऐसे में विशेषज्ञ टीम में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं, जिसके कारण रैना का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

CSK से Suresh Raina का गहरा सम्बन्ध
सुरेश रैना (Suresh Raina) चेन्नई टीम के लिए बेहद खास हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए 2008 से 2021 तक साथ दिया है। इन 12 सालों में उनका बेहतरीन प्रदर्शन टीम की कई बड़ी जीत का हिस्सा रहा है। वह एमएस धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ी थे, उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ भी कहा जाता है।
Read More: IPL 2025: अगले सीजन कौन होगा CSK का कप्तान? एमएस धोनी ने लिया इस खिलाड़ी का नाम....