Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 2025 से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार है। लेकिन इस दौरे से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शायद इस सीरीज के सभी टेस्ट मैच न खेल पाएं। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है, जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया है।
बता दें कि बुमराह की चोट हमेशा से ही चिंता का विषय रही है। वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पांचवें टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे गेंदबाजी नहीं कर सके थे। अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी बुमराह की पांचों मैचों में उपलब्धता पर अजीत अगरकर को भी संदेह है। उनका कहना है कि बुमराह सीरीज के 3 या 4 मैचों में ही खेल सकते हैं। वे कुछ मैचों को मिस करने वाले हैं।
Jasprit Bumrah को लेकर अजीत अगरकर ने दिया बड़ा बयान
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "फिजियो और डॉक्टरों ने हमें बताया है कि बुमराह शायद पांचों टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वे चार होंगे या तीन मैच खेल पाएंगे. यह सीरीज के दौरान देखा जाएगा कि उनका शरीर कितना वर्कलोड ले पाता है। वह हमारे लिए बहुत जरूरी हैं। अगर वह तीन या चार टेस्ट के लिए भी फिट हैं, तो वह हमें टेस्ट मैच जिता सकते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया दौरे की चोट से उबरे हैं बुमराह
अजीत अगरकर ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह को जो चोट लगी थी वह ज्यादा गंभीर नहीं थी। बुमराह ने 2025 में टी20 क्रिकेट में वापसी की और अच्छा प्रदर्शन किया। अगरकर ने कहा, "हमें खुशी है कि ऑस्ट्रेलिया में उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। वह अब खेलने लगे हैं। भले ही अभी वह टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन वह अच्छा कर रहे हैं। मैं खुश हूं कि वह स्क्वॉड का हिस्सा हैं।"
Read More: विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर ये क्या बोल गए अजित अगरकर? फैंस भी उनके बयान से हुए हैरान!