Table of Contents
क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन(James Anderson) ने क्रिकेट मैदान में वापसी कर ली हैं। 10 महीने के इंतजार के बाद वह अपनी घरेलु टीम लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
बता दें चोट के कारण गेंदबाज काफी समय से मैदान से दूर रह रहे थे। हालांकि अब वह अपने टीम के साथ डर्बीशायर के खिलाफ छठे मैच में दिखाई दिए।
जेम्स एंडरसन (James Anderson) हमेशा रेड-बॉल क्रिकेट को प्राथमिकता देते हैं। वह अपने घरेलु क्रिकेट में खास रूचि रखते हैं। वह पूरे काउंटी सीजन में खेलने वाले थे, लेकिन चोटिल होने के कारण शुरुआती पांच मैचों से दूर थे। लेकिन उन्होंने छठे मैच में वापसी कर ली है।
लंकाशायर टीम की खराब स्थिति
बता दें, इस समय लंकाशायर की टीम काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू में खराब स्थिति से जूझ रही है। टीम ने अभी तक खेले गए एक भी मैच अपने नाम नहीं किया है। एक हार और चार ड्रॉ के साथ उनके खाते में सिर्फ 50 अंक हैं और नेट रन रेट -1.183 है।
कीटन जेनिंग्स ने छोड़ी कप्तानी
दरअसल खराब प्रदर्शन के चलते कीटन जेनिंग्स ने कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस हैरिस को अंतरिम कप्तान नियुक्त किया गया है। नए कप्तान की रणनीति के साथ-साथ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी बिपक्षी टीम पर भारी पड़ने वाली है।
Ready to go again. 🔥😎 @jimmy9
— Lancashire Cricket Men (@lancscricket) May 15, 2025
🌹 #RedRoseTogether pic.twitter.com/QsA3H1xDFw
James Anderson की उपलब्धि
जेम्स एंडरसन (James Anderson) का नाम इंग्लैंड की टेस्ट टीम में सबसे सफल गेंदबाजों में लिया जाता है। उन्होंने अब तक 188 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान वह 704 विकेट अपने नाम किया हैं। जिमसे उनका 26.45 और इकॉनमी रेट मात्र 2.79 है। उनकी यह उपलब्धि टेस्ट इतिहास के महान तेज गेंदबाज की लिस्ट में आती है।
मुकाबला खेल रहे हैं एंडरसन
बता दें कि एंडरसन(James Anderson) के जुझारूपन की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। वे 40 से अधिक की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेलते रहे और अब काउंटी क्रिकेट में भी खेल रहे हैं। उनकी टीम डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबला खेल रही है और पहले बल्लेबाजी कर रही है। ऐसे में दूसरी पारी में वे गेंद से जलवा दिखाते हुए दिखाई देंगे।
Read More :
फिल साल्ट और रजत पाटीदार बाहर, नया कप्तान, 4 बड़े बदलाव के साथ केकेआर के खिलाफ उतर सकती है RCB, इन 11 को मौका!