Is India Tour of Bangladesh 2025 Cancelled: अगस्त 2025 में होने वाली भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) क्रिकेट सीरीज पर अब सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश जाकर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने थे, लेकिन ताजा हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह दौरा खतरे में है। बीसीसीआई ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर इस दौरे का शेड्यूल भी जारी कर दिया था, जिसे कुछ समय बाद डिलीट भी कर दिया गया।
रद्द हो जाएगा भारत का बांग्लादेश दौरा 2025?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली इस सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, “यह दौरा शेड्यूल का हिस्सा है, लेकिन मौजूदा हालात औप तनाव को देखते हुए भारत के बांग्लादेश न जाने की पूरी संभावना है।” (IND vs BAN)
रद्द होने के पीछे क्या हो सकता है बड़ा कारण?
इस तनाव की वजह बांग्लादेश के एक रिटायर्ड आर्मी अफसर का हालिया बयान माना जा रहा है, जिसकी वजह से भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द हो सकता है। वहां की अंतरिम सरकार के करीबी माने जाने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल एएलएम फजलुर रहमान ने सोशल मीडिया पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को भारत के पूर्वोत्तर के सात राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश को चीन के साथ संयुक्त सैन्य गठबंधन बनाना चाहिए। (IND vs BAN)
IND vs BAN दौरे का शेड्यूल
- 17 अगस्त: पहला वनडे, ढाका
- 20 अगस्त: दूसरा वनडे, ढाका
- 23 अगस्त: तीसरा वनडे, चटग्राम
- 26 अगस्त: पहला टी20, चटग्राम
- 29 अगस्त: दूसरा टी20, ढाका
- 31 अगस्त: तीसरा टी20, ढाका
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।