पहले IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से हटाए गए, फिर रेड जर्सी के बने फैन! RCB के सपोर्ट में नजर आए Irfan Pathan

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। बेंगलुरु इसे जीतने में कामयाब रही। इस जीत के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने RCB के सपोर्ट में एक वीडियो जारी किया।

iconPublished: 23 Mar 2025, 08:52 PM
iconUpdated: 23 Mar 2025, 11:34 PM

Irfan Pathan on RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मुकाबला काफी हाई वोल्टेज रहा। यह मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR sv RCB) के बीच खेला गया। बेंगलुरु ने इसे शानदार तरीके से जीतने में कामयाबी हासिल की। ​​इस जीत के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चीयर करते नजर आए। जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया। जिसमें वह रजत पाटीदार की तारीफ कर रहे हैं और बेंगलुरु की राजनीति पर खुलकर बात कर रहे हैं।

RCB स्पोर्ट में नजर आए Irfan Pathan

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रेड टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में ही उन्होंने कहा, "ई साला कप नामदे"। इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तारीफ करते हुए कहा, "क्या जबरदस्त शुरुआत हुई है RCB की! ऐसा लग रहा था कि KKR का पलड़ा भारी रहेगा, क्योंकि वो अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे थे और उनका स्पिन अटैक भी शानदार है। लेकिन जिस तरह RCB ने क्रिकेट खेला, उससे उनके फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई होंगी।"

इरफान पठान ने बताए मैच के अहम बातें

इसके बाद इरफान ने मैच की अहम बातों पर चर्चा करते हुए कहा, "इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए RCB के पास अच्छा मौका हो सकता है। सबसे बढ़िया बात ये हुई कि पहले तीन ओवर कमाल के रहे। हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की और स्विंग कराकर विकेट निकाली। वहीं, यश दयाल ने भी अपनी दूसरी ओवर में बेहतरीन बैकअप दिया।"

इरफान ने आगे कहा कि उन्हें लगा रजत पाटीदार को पावरप्ले में लाना थोड़ा गलत फैसला रहा। या तो उन्हें शुरुआत से खिलाना चाहिए था या फिर मिडिल ओवर्स में मौका देना चाहिए था। उन्होंने कहा, "यह एक बड़ा गैंबल था, लेकिन वो काम नहीं आया। हालांकि, सत्रहवें ओवर में लिविंगस्टोन को लाने का दांव बड़ा था।"

इरफान पठान की आईपीएल कमेंट्री से छुट्टी!

लंबे समय से डिज्नी हॉटस्टार के लिए मैच प्रेजेंट कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) को कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है। मायखेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कई भारतीय क्रिकेटरों ने उनकी कमेंट्री को पक्षपातपूर्ण बताते हुए इसकी शिकायत की थी।

Read More Here:

Rinku Singh ने पहले किया डांस, फिर Virat Kohli ने बनाया मजाक! बोले, 'ये सिसो कहां से आया...'

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली ने लगाए ठुमके, शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' पर मचाया धमाल

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

Follow Us Google News