इरफान पठान ने 6 साल पहले शुभमन गिल पर बोली थी बड़ी बात, दोहरे शतक के बाद पोस्ट वायरल

Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक लगाया। इस दोहरे शतक के बाद इरफान पठान का एक पोस्ट वायरल हो गया।

iconPublished: 04 Jul 2025, 03:58 PM
iconUpdated: 04 Jul 2025, 04:01 PM

Irfan Pathan Old Post About Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल दोहरे शतक के बाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 269 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़े टोटल तक पहुंचाने में मदद की।

अब गिल के शतक के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान की एक 6 साल पुरानी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। 6 साल पहले इरफान ने गिल के बारे में ऐसी बात कही थी जो अब पूरी तरह से सच होती नजर आ रही है। मानिए पूर्व ऑलराउंडर की तरफ से पहले ही भविष्यवाणी कर दी गई थी।

इरफान पठान ने क्या कहा था?

बता दें कि इरफान पठान ने 2019 में गिल को लेकर कहा था कि ये नाम आगे भी सुनने को मिलेगा। अपनी पोस्ट में इरफान ने लिखा, "सिर्फ अभी ही नहीं आगे और भी ज्यादा ये नाम बार-बार सुनने मिलेगा।"

सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कायम किया रिकॉर्ड

गिल ने 269 रनों की पारी खेलने के साथ बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गिल ने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254* रन बनाए थे।

भारत ने पहली पारी में बनाए 587 रन

गौरतलब है कि मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 587 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे बड़ी पारी खेली।

गिल के अलावा नंबर सात पर उतरे रवींद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलते हुए 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। बाकी ओपनिंग पर उतरे यशस्वी जायसवाल ने 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाए।

Read more: ऋषभ पंत को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने चली घटिया चाल? सामने आ गई काली करतूत

Follow Us Google News