Team For West Indies Series: आईपीएल 2025 के बाद भी क्रिकेट का रोमांच खत्म नहीं होगा। टूर्नामेंट के बाद एक से बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय सीरीज देखने को मिलेंगी, जिसमें टीम इंडिया भी जलवा बिखेरती हुई नजर आएगी। इसी बीच वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए आयरलैंड की तरफ से टीम का एलान कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों ही सीरीज के लिए आयरलैंड की तरफ से 34 साल के पॉल स्टर्लिंग को कप्तान बनाया गया है।

2019 के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी West Indies

बता दें कि यह 2019 के बाद पहला ऐसा मौका होगा कि जब वेस्टइंडीज टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। दोनों के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 मई से होगी। वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 मई के होगा। फिर 12 जून से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज का आखिरी मैच 15 जून को होगा।

आयरलैंड के कप्तान और उप कप्तान

पॉल स्टर्लिंग दोनों ही सीरीज में आयरलैंड की कमान संभालेंगे। वहीं लोर्कन टकर उनके डिप्टी का किरदार अदा करेंगे यानी लोर्कन टकर दोनों ही सीरीज में टीम के उपकप्तान रहेंगे।

West Indies सीरीज के लिए आयरलैंड का वनडे स्क्वॉड

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, कैड कारमाइकल, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज, जोश लिटिल, टॉम मेयस, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, लियाम मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, क्रेग यंग।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए आयरलैंड का टी20 स्क्वॉड

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, लियाम मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच- 21 मई, क्लोंटार्फ

दूसरा मैच- 23 मई, क्लोंटार्फ

तीसरा मैच- 25 मई, क्लोंटार्फ

आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच- 12 जून, ब्रेडी

दूसरा मैच- 14 जून, ब्रेडी

तीसरा मैच- 15 जून, ब्रेडी


Read more:

Virat Kohli के बाद कौन? मार्क बाउचर ने बताया टीम इंडिया में नंबर 4 का सबसे सही विकल्प