IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के बीच विदेशी गेंदबाज ने 5 गेंद पर 5 विकेट चटका कर इतिहास रच दिया है।
5 गेंदों में लगातार 5 विकेट! लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच विदेशी गेंदबाज ने बना दिया वर्ल्ड रिकार्ड

Table of Contents
5 Wickets in 5 Balls: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वही एक विदेशी गेंदबाज ने 5 बॉल में 5 विकेट चटका इतिहास रच दिया है।
आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। कैम्फर अब पुरुष प्रोफेशनल क्रिकेट में 5 गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ये कारनामा उन्होंने इंटर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी में मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ अंजाम दिया।
5 गेंदों में 5 विकेट लेकर रचा इतिहास
कर्टिस कैम्फर ने 2.3 ओवर में महज 16 रन देकर 5 विकेट झटके। सबसे दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने अपने दूसरे और तीसरे ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट हासिल किए। वॉरियर्स की टीम जो 189 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, वह 87/5 से सीधे 88 रन पर ऑल आउट हो गई।
█▓▒▒░░░HISTORY░░░▒▒▓█
— Cricket Ireland (@cricketireland) July 10, 2025
5⃣ WICKETS IN 5⃣ BALLS?
What have we just witnessed Curtis Campher 🤯
SCORE ➡ https://t.co/tHFkXqkmtp#IP2025 pic.twitter.com/UwSuhbvu9k
ऐसे गिरे पांच गेंद में पांच विकेट
मैच का 12वां ओवर चल रहा था। जेरेड विल्सन को 5वीं गेंद पर आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर ग्राहम ह्यूम एलबीडब्लू आउट हो गए। इसके बाद 14वें ओवर में कैम्फर हैट्रिक पर थे और उन्होंने एंडी मैकब्राइन को चलता किया। अगली दो गेंदों पर रॉबी मिलर कैच आउट और जोश विल्सन बोल्ड हो गए। इस तरह कैम्फर ने एक के बाद एक 5 गेंदों पर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इतिहास रच दिया।
पहले भी कर चुके है कारनामा
कर्टिस कैम्फर के नाम इससे पहले भी एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। वो टी20 इंटरनेशनल में चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले गिने-चुने गेंदबाजों में शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 61 टी20I मैचों में 924 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं गेंद से भी वो 31 विकेट ले चुके हैं और 4/25 उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
Read More Here: बुमराह-सिराज या आकाश शदीप नहीं... इस ऑलराउंडर ने इंग्लिश ओपनर्स पर ढाया कहर, एक ओवर में दोनों को भेजा पवेलियन