IRE vs WI 1st ODI Highlights: वेस्टइंडीज की टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर है। पहले दोनों के बीच (IRE vs WI) तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 21 मई, बुधवार को खेला गया। इस मुकाबले में आयरलैंड ने कमाल करते हुए वेस्टइंडीज को 124 रनों से करारी शिकस्त दी। यह वनडे फॉर्मेट में आयरलैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी जीत रही।

वेस्टइंडीज ने लगातार गंवाया तीसरा मैच (IRE vs WI)

बता दें कि इससे पहले आयरलैंड ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी। अब 2025 में खेली जा रही सीरीज के पहले मुकाबले में भी आयरलैंड ने जीत अपने नाम कर ली। इस तरह आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 वनडे जीतकर कमाल किया।

एंड्रयू बालबर्नी ने शतक लगाकर किया कमाल (IRE vs WI)

मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी और टीम ने 300 रनों से बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे एंड्रयू बालबर्नी ने शतकीय पारी खेलते हुए कमाल किया। बालबर्नी ने 138 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए।

मैच का हाल

डबलिन के द विलेज में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड ने 50 ओवर में 303/6 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए एंड्रयू बालबर्नी ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा हैरी ट्रैक्टर और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर अहम योगदान दिया।

रन चेज में फ्लॉप हुई वेस्टइंडीज

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज 34.1 ओवर में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए रोस्टन चेज ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 76 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन स्कोर किए। इसके अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज अर्धशतकीय आंकड़े को नहीं छू सका। इस दौरान आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और जॉर्ज डॉकरेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने खाते में डाले।

Read more:

धोनी के नए-नए चेले बने इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने England Tour के लिए घोषित किया कप्तान, टीम इंडिया स्क्वाड में इन खिलाड़ियों का भी नाम शामिल