IPL के युवा स्टार आयुष म्हात्रे की अचानक चमकी किस्मत, 14.75 लाख में इस टीम ने खरीदा

मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने रोमांचक मोड पर नजर आ रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन अपने दमदार खेल से हर किसी को प्रभावित किया है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 07 May 2025, 04:22 PM
iconUpdated: 07 May 2025, 04:23 PM

मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने रोमांचक मोड पर नजर आ रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन अपने दमदार खेल से हर किसी को प्रभावित किया है। इसी में एक नाम 17 साल के उभरते सितारे आयुष महात्रे का है,

जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन डेब्यू करते हुए कमाल का खेल दिखाया। यही वजह है कि अब इस खिलाड़ी को आईपीएल के बाद खेले जाने वाले एक लीग के लिए चुना गया है, और लाखों रुपए की बोली लगाई गई है.

IPL के बाद इस लीग में खेलेंगे आयुष म्हात्रे

IPL

आईपीएल (IPL) की समाप्ति के बाद आयुष म्हात्रे सालों बाद शुरू होने वाले मुंबई टी-20 लीग में खेलते नजर आएंगे जिसकी शुरुआत 26 मई से होने जा रही है, जो इसका तीसरा सीजन होगा। नीलामी में आयुष म्हात्रे जो की दाएं हाथ के बल्लेबाज है, उन पर अभी तक सबसे बड़ी बोली लगी है जिन्हें 1475000 में ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट में खरीदा है,

जिनकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, जहां आईपीएल (IPL) के बाद अब इस लीग में आयुष अपने बल्ले से कहर मचाते नजर आएंगे, जिन्होंने हाल ही में आरसीबी के खिलाफ 94 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल कर चर्चा बटोरने का काम किया है।

इन खिलाड़ियों पर भी लगी ऊंची बोली

मुंबई टी-20 लीग के लिए भारत के अन्य उभरते सितारों पर भी ऊंची बोली लगाई गई है जहां मुशीर खान जिन्हें आईपीएल (IPL) में एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिला, उन पर 15 लाख की बोली लगी जिन्हें एआरसीएस अंधेरी ने खरीदा।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी 14 लाख रुपए में सोबो मुंबई फाल्कन की टीम में शामिल हुए। इसके अलावा सूर्यांश शेडगे को मुंबई नॉर्थ ईस्ट ने 13.75 लाख रुपये, तनुष कोटियन को नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने 10 लाख रुपए में खरीदा।

Read Also: SA-W vs IND-W: जेमिमा रोड्रिगेज ने वनडे में शतक लगाकर रचा इतिहास गेंदबाजों की उड़ी रातों की नींद

Follow Us Google News