IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा यानी 2025 के सीजन में 74 मुकाबले खेले जाएंगे। 2028 के सीजन से मैचों की संख्या बढ़कर 94 तक हो सकती है।
IPL में 74 की जगह खेले जाएंगे 94 मैच, चेयरमैन ने दिया बड़ा हिंट! जानें कब से लागू होगा ये वाला नियम

IPL Expansion In 2028: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले तीन सीजन से कुल 74-74 मैच खेले जा रहे हैं। 2025 के सीजन में भी 74 मैच ही खेले जाएंगे। 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में दो नई टीमों ने टूर्नामेंट कदम रखा, जिसके बाद मैचों की संख्या बढ़ाई गई। हालांकि इससे पहले भी सीजन में 74 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन अब सामने आई खबर में बताया गया कि टूर्नामेंट में 74 की जगह 94 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
74 की जगह खेले जाएंगे 94 मैच, मिला बड़ा हिंट (IPL)
दरअसल, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए बताया कि 2028 से IPL में फैंस को 74 की जगह 94 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। बताते चलें कि बीसीसीआई की तरफ से टूर्नामेंट को बढ़ाने के लिए नई टीमों को लाने की कोई योजना नहीं दिख रही है। पुरानी टीमों के साथ ही टूर्नामेंट में विस्तार देखने को मिल सकता है। 2025 के सीजन में ही 84 मैचों को करवाने का प्लान बनाया जा रहा था, लेकिन विंडो और ज्यादा डबल-हेडर के चलते ऐसा नहीं किया गया।
टूर्नामेंट के विस्तार को लेकर क्या बोले अरुण धूमल?
आईपीएल चेयरमैन ने कहा, "जाहिर तौर पर यह एक अवसर हो सकता है। हम आईसीसी में चर्चा कर रहे हैं, हम बीसीसीआई में भी बात कर रहे हैं। द्विपक्षीय और आईसीसी इवेंट, फ्रेंचाइजी क्रिकेट और टी20 क्रिकेट के संबंध में फैंस की रुचि में जिस तरह का बदलाव आ रहा है, उसे देखते हुए हमें इस बारे में और गंभीरता से बात करनी होगी और देखना होगा कि हम कैसे हितधारकों के लिए ज्यादा वैल्यू ला सकते हैं।"
आईपीएल चेयरमैन ने आगे कहा, "आदर्श रूप से, हमें बड़ी विंडो चाहिए या हम किसी पॉइंट पर 74 से 84 या 94 मैचों तक जाना चाहते हैं। जिससे सभी टीमों को सभी टीमों के खिलाफ घरेलू और बाहरी मैदान पर खेलने का मौका मिले, इसलिए आपको 94 मैचों की जरूरत होगी।"
मीडिया राइट्स पर बहुत कुछ निर्भर
रिपोर्ट में बताया गया कि नए मीडिया राइट्स का चक्र 2028 से शुरू होगा। इसलिए 2028 से टूर्नामेंट के विस्तार के बारे में सोचा जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कब से टूर्नामेंट में विस्तार देखने को मिलता है।
Read more: