IPL Auction 2025 Sarfaraz Khan Unsold Brother Musheer Khan go to PBKS: युवा बल्लेबाज मुशीर खान पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे। 19 वर्षीय मुशीर खान को पंजाब किंग्स से 30 लाख रुपये का अनुबंध मिला। जबकि उनके बड़े भाई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को शुरुआती दौर में कोई खरीदार नहीं मिला। दरअसल इसी के साथ खान परिवार के लिए यह मिला-जुला दिन रहा, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग मेगा नीलामी में सरफराज खान नहीं बिके। हालांकि, उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) को पंजाब किंग्स में नया घर मिल गया।
IPL Auction 2025 Sarfaraz Khan Unsold Brother Musheer Khan go to PBKS
आपको बताते चलें कि भारत के टेस्ट विशेषज्ञों में से एक बन चुके सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को सोमवार, 25 नवंबर की शाम को पहले त्वरित दौर में कोई खरीदार नहीं मिला। हालांकि, मुंबई के इस बल्लेबाज के लिए अभी भी उम्मीद है, जिन्हें सोमवार को बाद में खरीदा जा सकता है, अगर कोई एक या दो टीमें चाहती हैं कि उनका नाम नीलामी पूल में वापस आ जाए। हालांकि मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में बेच दिया। 19 वर्षीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) के लिए यह आईपीएल का पहला मौका होगा, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा दिया है।
गौरतलब है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने आखिरी बार आईपीएल में 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। उन्होंने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तीन साल में आरसीबी के लिए 25 मैच खेले, लेकिन अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। सरफराज ने इसके बाद तीन साल पंजाब किंग्स के लिए खेला, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। वह दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केवल 10 मैच ही खेल पाए। दरअसल 50 मैचों में उन्होंने 22.50 की औसत और 130.58 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए।
READ MORE HERE :
IND vs AUS 1st Test Match Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, देखें पूरी हाईलाइट्स
Jasprit Bumrah ने पर्थ में मिली जीत के बाद Virat Kohli को लेकर कहा ‘मैंने उसे फॉर्म में कभी...’
पर्थ टेस्ट से बाहर होने वाले ROHIT SHARMA की लाइव मैच में हुई अचानक एंट्री, वीडियो देख झूम उठे फैंस