Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस साल एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को करोड़ों की बोली में टीम में शामिल किया गया जो बेहतरीन प्रदर्शन भी दिखा रहे हैं लेकिन इस वक्त कुछ ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी है जिन्हें बेहद ही उम्मीद के साथ मैनेजमेंट ने अपने साथ जोड़ा था। इन खिलाड़ियों को भी यह आशा थी कि इन्हें अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा लेकिन आईपीएल के लगभग आधे मुकाबले खत्म होने के बाद भी यह खिलाड़ी अपनी टीम में केवल बेंच गर्म करते नजर आ रहे हैं।
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को जब आईपीएल (IPL 2025) में शामिल किया गया तो इन्होंने खूब सूर्खियां बटोरी लेकिन एक करोड़ 10 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़े वैभव जो इस कांट्रैक्ट को पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे उन्हें अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। जबकि इस सीजन उनकी टीम ने 7 मैच खेल लिए हैं। इस खिलाड़ी को केवल बेंच पर बैठाया जा रहा है।
मुशीर खान
घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी की प्रतिभा को देखते हुए पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ इस अनकैप्ड खिलाड़ी को अपनी टीम (IPL 2025) में शामिल किया लेकिन अभी तक इन्हें अपनी क्षमता को साबित करने का मौका नहीं मिला है। इस सीजन पंजाब किंग्स ने अभी तक 6 मैच खेले हैं लेकिन मुशीर खान किसी भी मैच का हिस्सा नहीं है।
वंश बेदी
22 वर्षीय युवा खिलाड़ी वंश बेदी को इस सीजन चेन्नई सुपर किंग की टीम ने 55 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ अपनी अपने साथ जोड़ा था। हाल ही में आयोजित हुई दिल्ली प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने जो बेहतरीन पारी खेली थी, उसके बाद आईपीएल में इनके खेलने की दावेदारी मजबूत हो गई लेकिन चेन्नई सुपर किंग में आते ही अभी तक इस खिलाड़ी को एक मैच की भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया है जो खिलाड़ियों को केवल पानी पिलाते नजर आ रहे हैं।
स्वास्तिक चिकारा
इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा का भी नाम शामिल हैं जिन्हें इस सीजन टीम ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ शामिल किया लेकिन अभी तक आरसीबी के किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं मिला। इससे पहले इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था लेकिन अभी भी इस खिलाड़ी के लिए अपने आईपीएल डेब्यू का इंतजार खत्म नहीं हुआ है।