RJ Mahvash Reaction On Yuzvendra Chahal Hat-trick: पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक (Yuzvendra Chahal Hat-trick) ली। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे सीजन के 49वें लीग मैच चहल ने दीपक हुड्डा, अंशुल कोंबोज और नूर अहमद को अपना शिकार बनाकर हैट्रिक पूरी की। पंजाब के चहल की हैट्रिक पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश काफी खुश नजर आईं। तो क्या आरजे की तरफ से लव लाइफ पर ठप्पा लगा दिया गया है? आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या रिएक्शन दिया।
19वें ओवर में चहल ने किया कमाल, दूसरी हैट्रिक की अपने नाम (Yuzvendra Chahal Hat-trick)
बता दें कि चहल ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी के 19वें ओवर में हैट्रिक लेने का कमाल किया। ओवर में उन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए। यह चहल की आईपीएल में दूसरी हैट्रिक रही। पारी में चहल ने 3 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 32 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने एक ही ओवर में 4 विकेट लिए।
𝙒.𝙒.𝙒 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
First hat-trick of the season 😍
Second hat-trick of his IPL career 🫡
Yuzvendra Chahal is his name 😎
Updates ▶ https://t.co/eXWTTv8v6L #TATAIPL | #CSKvPBKS | @yuzi_chahal pic.twitter.com/4xyaX3pJLX
चहल की हैट्रिक पर खुशी से झूम उठीं आरजे महविश (Yuzvendra Chahal Hat-trick)
दरअसल चहल की हैट्रिक के तुरंत बाद आरजे महविश इंस्टाग्राम के जरिए एक स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने काफी हैरानी भरा रिएक्शन दिया। आरजे ने लिखा, "गॉड मोड ऑन है क्या?" इसके आगे उन्होंने हैरान हो जाने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया।" फिर आगे उन्होंने चहल को टैग करते हुए लिखा, "युजवेंद्र चहल एक योद्धा की ताकत"
RJ Mahvash's Instagram story for Yuzi Chahal. pic.twitter.com/rzO5456iEB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2025
'लव लाइफ' पर लगा ठप्पा? (Yuzvendra Chahal Hat-trick)
गौरतलब है कि धनश्री वर्मा से तलाक लेने के बाद युजवेंद्र और आरजे महविश को लेकर चर्चाएं तेज हैं। कहा जा रहा है कि आरजे भारतीय स्पिनर की नई गर्लफ्रेंड बन चुकी हैं। महविश को पंजाब किंग्स के कुछ मुकाबलों के दौरान स्टैंड्स में भी देखा गया है। इसके अलावा वह चहल के साथ अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी साझा कर चुकी हैं। हालांकि दोनों की तरफ से लव लाइफ को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस लिहाज से इसे अभी अफवाह के तौर पर ही देखा जा रहा है।
Read more:
Glenn Maxwell हुए IPL 2025 से बाहर? CSK के खिलाफ PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताई ये बड़ी वजह
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।