Table of Contents
आईपीएल 2025 का 58वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने युवा ऑलराउंडर माधव तिवारी(Madhav Tiwari) को डेब्यू करने का मौका दिया है। 21वर्षीय माधव तिवारी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल का पहला मुकाबला खेल रहे हैं।
कौन हैं Madhav Tiwari ?
मध्य प्रदेश के एक उभरते हुए सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं माधव तिवारी। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने माधव को 40 लाख रूपये में खरीदा था। माधव तिवारी तेज गेंदबाज के साथ साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं।
हाल ही में उन्होंने MP T20 लीग में हिस्सा लिया था। इस लीग में उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाया लेकिन उनका उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर रहा। साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी लिए। इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें आईपीएल में खेलने को मौका मिला।
View this post on Instagram
एम.के. भाया ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ रहे Madhav Tiwari
माधव तिवारी(Madhav Tiwari) ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने अंडर-15 और अंडर-18 स्तर पर इंदौर डिवीजन के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंडर-18 मुकाबले में उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया। इसके अलावा 2021-22 की सीनियर डिवीजन एम.के. भाया ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी रहे।
DC vs PBKS मुकाबला हुआ रद्द
धर्मशाला स्टेडियम में खेले जा रहे DC vs PBKS मुकाबले को बीच में ही रद्द कर दिया गया है। PBKS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर, मात्र 10.1 ओवर खेल कर 122 रन बनाएं। तभी अचानक पुरे स्टेडियम में ब्लैक आउट कर दिया गया और यह मुकाबला यही पर रद्द कर दिया गया। इस दौरान माधव(Madhav Tiwari ) ने मात्र 1 ओवर खेल कर 14 रन दिया। हालांकि एक भी विकेट नहीं ले पाएं।
Read More:
CSK से मिली हार के बावजूद अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है केकेआर, कुछ ऐसा बन रहा है समीकरण