Table of Contents
Lhuan dre Pretorius: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2025) अपने चरम पर है। अभी तक सभी टीमों ने 11 से 12 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमे से 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इन तीन टीमों में राजस्थान रॉयल्स का भी नाम है। राजस्थान अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है।
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम ने एक बहुत बड़ा बदलाव किया है। अपने भरोसेमंद बल्लेबाज को इस सीजन से बाहर कर दिया है, उनकी जगह एक युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है।
नितीश राणा की जगह लुआन-ड्रे प्रिटोरियस बने टीम का हिस्सा
राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी बल्लेबाज नितीश राणा को चोट के कारण पुरे सीजन से बाहर जार दिया गया है। नितीश राणा को पिंडली में चोट लगी है, जिसके कारण वह बल्लेबाजी नहीं कर पायेंगे। इस अनुभवी बल्लेबाज की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज लुआन-ड्रे(Lhuan dre Pretorius) प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया गया है।
🇿🇦 Fearless. Power-packed. Royal!
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2025
You’ve seen him in Pink — and you’ll see him soon in IPL 2025. 🔥
Lhuan dre Pretorius steps in for Nitish Rana, who’s healing from a calf injury. Speedy recovery, Nitish bhai! 💗 pic.twitter.com/B2JzFUlKZo
कौन हैं लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (Who is Lhuan dre Pretorius)
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (Lhuan dre Pretorius) 20 साल के युवा खिलाड़ी हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं, जो कि बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में माहीर हैं। उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह घरेलु टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब तक टी20 क्रिकेट में वह 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 911 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा है।
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बनाया था रन
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने बीते साल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के लिए ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाया था। उन्होंने SA20 2024/25 सीजन में भी बेहतरीन खेले थे। इसके अलावा पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 12 पारियों में 397 रन बनाए, जो कि काबिले तारीफ हैं।
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस का आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ डेब्यू होगा। ऐसे में देखना यह है कि क्या वह अपने बल्लेबाजी का जलवा यहां बिखेर पाते हैं या नहीं।