Punjab Kings clash in Qualifier 1: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े और मेगा टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल के इस सीजन का कारवां लगातार आगे की तरफ अग्रसर है और अब ये सफर अपने प्लेऑफ मुकाबलों पर आ चुका है। पिछले कुछ मैचों से आईपीएल के इस सीजन में टॉप-2 के लिए जबरदस्त जंग हो रही थी। जिसमें एक टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपना नाम टॉप-2 में पक्का कर लिया है।

Punjab Kings का क्वालीफायर 1 में किससे होगा मुकाबला?

आईपीएल के इस सीजन में सोमवार को एक बड़ा मुकाबला खेला गया। 69वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सामना हुआ। इस मैच में पंजाब किंग्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स के 14 मैचों के बाद 19 अंक हो चुके हैं और वो 29 मई को होने वाले क्वालीफायर-1 मैच के लिए एक टीम के रूप में स्थापित हो चुकी है।

अब उनका सामना किस टीम से होगा। इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। तो चलिए जानते हैं पंजाब किंग्स से कौनसी टीम लेगी क्वालीफायर 1 में लोहा, देखते हैं पूरा समीकरण

आरसीबी की टीम लखनऊ को हराते ही कर लेगी टॉप-2 में प्रवेश

आईपीएल के इस सीजन की पहली क्वालीफायर टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kungs) हो चुकी है। अब उनकी टक्कर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस की टीम बची है। क्योंकि मुंबई इंडियंस 16 अंक के साथ चौथे पर ही रहने वाली है। वहीं अब आरसीबी के 13 मैच में 17 अंक हैं तो वहीं गुजरात टाइटंस के 14 मैच में 18 अंक हैं। बात करें समीकरण की तो आज आरसीबी का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। इस मैच में अगर आरसीबी जीत लेती है। तो उनका नाम टॉप-2 में कंफर्म हो जाएगा।

आरसीबी की हार पर गुजरात टाइटंस कर लेगी क्वालीफायर-1 में प्रवेश

क्योंकि इस मैच में जीत से उनके 19 अंक हो जाएंगे। वहीं अगर आरसीबी इस मैच में हार जाती है, तो गुजरात टाइटंस टॉप-2 में पहुंच जाएगी। क्योंकि गुजरात के आरसीबी से ज्यादा अंक होंगे। ऐसे में आज होने वाले मैच के क्वालीफायर-1 के लिए काफी मायने रखता है। ऐसे में उनका सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगा।

Also Read- PBKS vs MI मैच के बाद मिल गई IPL 2025 की पहली क्वालीफायर टीम, जानिए पॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों की स्थिति