IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) को अभी एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है, जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बीसीसीआई को यह अहम कदम उठाना पड़ा। हालांकि आईपीएल के जो बचे हुए मुकाबले हैं उसे बीसीसीआई किस तरह से आयोजित करेगा और मुकाबले भारत में होंगे या फिर भारत से बाहर इसका आयोजन होगा

तो आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट के जो बचे हुए मैच है, उसे बहुत जल्द ही कराए जाने को लेकर बीसीसीआई ने हामी भरी है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उसी दिन खेला जाएगा, जिस दिन इसके लिए तारीख निर्धारित की गई है।

IPL 2025: इस तरह होगा बचे हुए मैंचो का आयोजन

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के अभी तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां सीजन में 12 लीग मैच और चार नॉकआउट मुकाबले कराया जाना बाकी था। 18 मई तक लीग मैच खेला जाना था जबकि 20 मई से नॉकआउट मुकाबले की शुरुआत होनी थी। वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन में 25 मई को फाइनल खेला जाना था। आईपीएल के लिए भारत के पास अगस्त महीने में वक्त निकाला सकता है लेकिन इस मौसम में बीसीसीआई भारत में टूर्नामेंट कराना नहीं चाहेगा क्योंकि आमतौर पर यहां मानसून रहता है और इस महीने में भारतीय टीम विदेशी दौरे पर भी होगी।

इसलिए ऐसी उम्मीद है कि यूएई और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों का सहारा बीसीसीआई को लेना पड़ सकता है जिन्होंने पहले भी आईपीएल की मेजबानी की है। धर्मशाला क्रिकेट मैदान में जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, तो अचानक सुरक्षा लिहाजे से इस मुकाबले को रोक दिया गया जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला लिया और सभी दर्शकों से ग्राउंड छोड़कर जाने की अपील की।

25 मई को ही होगा फाइनल

बीसीसीआई ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल (IPL 2025) के फाइनल डेट को लेकर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। फिलहाल बीसीसीआई यह सुनिश्चित कर रहा है कि सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ सदस्य सुरक्षित रहे। जैसे ही दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य होती है बहुत जल्द ही बीसीसीआई इसे लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। फिलहाल खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।

Read Also: IND vs ENG: गिल- जायसवाल ओपनर, रोहित के रिटायर होने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11