Virat Kohli And RCB Fans Nonsense Action: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) काफी अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। टूर्नामेंट के 55 लीग मैच हो जाने के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। जहां एक तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी मैदान में शानदार खेल दिखा रही है, वहीं दूसरी तरफ किंग कोहली के फैंस वाहियात और लीचड़ हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Virat Kohli के फैंस की वाहियात-लीचड़ हरकत वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरसीबी की जर्सी पहने कुछ फैंस उस वक्त टीवी पर चप्पल मारते नजर आ रहे हैं जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को दिखाया जा रहा है। यह वीडियो वाकई चौंका देने वाला है।

आरसीबी ने जीता था घरेलू मैच (Virat Kohli)

बता दें कि आरसीबी ने 03 मई को अपने घरेलू मैदान (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम) पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 02 रनों से जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद आरसीबी के फैंस काफी उत्साहित नजर आए थे। बताते चलें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हुई थीं, जिसमें बेंगलुरु के फैंस चेन्नई के फैंस को परेशान करते नजर आए थे।

आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ जीते दोनों मैच

18वें यानी मौजूदा सीजन में आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ दोनों मैचों में जीत दर्ज की। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने पहले चेन्नई के खिलाफ 28 मार्च को खेले गए अवे मैच में जीत दर्ज की थी। फिर बेंगलुरु ने 03 मई को घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई को 02 रनों से हराया था। यह आईपीएल इतिहास में पहला ऐसा मौका था कि जब बेंगलुरु ने एक सीजन में चेन्नई को दो मैच (होम और अवे) हराए। बताते चलें कि चेन्नई सीजन में प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बनी थी।

Read more:

आईपीएल के बीच भारत और पाकिस्तान युद्ध पर आई बड़ी अपडेट, दोनों देशों में बढ़ा टेंशन का महौल! जानिए मोदी जी ने क्या कर दिया?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।