गुजरात की हार से RCB को हुआ बंपर फायदा, जानें अब पंजाब-मुंबई सहित कौन सी टीमें टॉप-2 में करेंगी फिनिश

IPL 2025: अब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में टॉप-2 में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बता दें कि गुजरात टाइटंस के साथ-साथ पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

iconPublished: 26 May 2025, 04:09 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 04:15 PM

IPL 2025 Top 2 Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच में पहुंच चुका है। जहां प्लेऑफ में पहुंच चुकी टीमें अब अपने आखिरी मैच जीतकर मैच प्वाइंट्स टेबल में अच्छी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी। दूसरे शब्दों में कहें तो ये चारों टीमें टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर फाइनल की राह आसान करना चाहेगी।

इस समय टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस ने अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं। वहीं, बाकी तीन टीमों को अभी लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच खेलने हैं। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीमें टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने में सफल होती हैं और क्या समीकरण रह जाते हैं।

IPL 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चार टीमें

गुजरात टाइटंस के साथ ही पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। गुजरात टाइटंस 14 मैचों में 18 अंकों के साथ टॉप पर है। इसके बाद पंजाब किंग्स 13 मैचों में 17 अंकों और +0.327 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 मैचों में 17 अंकों और +0.255 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके बाद मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 16 अंकों के साथ चौथे पोजीशन पर है।

टॉप-2 में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए टीमों के लिए क्या समीकरण हैं?

पहला टॉप 2 का समीकरण

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
  • आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। अगर बेंगलुरु इस मैच में लखनऊ को हरा देती है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप 2 में पहुंच जाएगी।
  • अगर लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा देती है, तो गुजरात टाइटंस टॉप 2 में आ जाएगी।

दूसरा टॉप 2 का समीकरण

  • अगर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच जीत जाती है तो ये दोनों टीमें टॉप 2 में पहुंच जाएंगी।
  • अगर मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच जीत जाते हैं तो मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस टॉप 2 में पहुंच जाएंगे।
  • अगर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच जीत जाती है तो ये दोनों टीमें टॉप 2 में पहुंच जाएंगी।
  • अगर पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच जीत जाते हैं तो पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस टॉप 2 में पहुंच जाएंगे।

Read More Here:

Abhimanyu Easwaran के पिता ने टेस्ट डेब्यू पर किया चौंकाने वाला दावा! छलका दर्द...IPL को ठहराया जिम्मेदार

IPL 2026 में वापसी करेगी MS Dhoni और Suresh Raina की जोड़ी? CSK के लिए संभाल सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी

Follow Us Google News